Tuesday, August 26, 2025

Related Posts

आंधी-तूफान ने मचायी तबाही, सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद, कहीं पेड़ तो कहीं उड़े झोपड़ी

खगड़िया : खगड़िया जिले में शनिवार की देर रात्रि मौसम ने करवट ली और आसमान में काले बादल छा गए। देखते ही देखते तेज आंधी चलने लगी। तेज आंधी के साथ हल्की बारिश ने ग्रामीण से लेकर शहरी इलाकों तक जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। तेज आंधी के कारण जिले में खाश कर किसानों के कमर टूट गया है। किसानों का खेत में लगे फसल मक्का से लेकर गेहू तक बर्बाद हो गया। आप खुद देख सकते है वीडियो में मक्का का फसल किस प्रकार सो गया है।

तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचायी, कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए

आपको बता दें कि तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचायी। कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए, जिससे यातायात भी बाधित हो गई। खगड़िया-बखरी सड़क भाया बछौता, भदास, विशनपुर, अहुना, कंठारी, पचराहा, शुम्भा, कौनियां, इमली और सोनिहार के सड़कों पर तेज हवा के झोंकों व वर्षा के कारण जगह-जगह पेड़ पलट गया व टहनी टूट गया है। वहीं नगर परिषद से बलुआही में एक पेड़ के घर पर गिरने से घर के लोग बाल-बाल बचे। गाय पर गिरने से गाय की हालत खराब है।

यह भी पढ़े : सावधान! मौसम विभाग का अलर्ट, Bihar में आज भी आंधी-बारिश का कहर

यह भी देखें :

राजीव कुमार की रिपोर्ट

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe