स्मार्ट हुई मुजफ्फरपुर की ट्रैफिक पुलिस

मुजफ्फरपुर : स्मार्ट हुई मुजफ्फरपुर की ट्रैफिक पुलिस- पटना के बाद अब मुजफ्फरपुर में भी ट्रैफिक पुलिस का

ड्रेस कोड लागू हो गया है. अब हाईटेक व्यवस्था के साथ 150 सिपाही,

चार हवलदार और 10 पदाधिकारी ट्रैफिक व्यवस्था को संभाल रहे हैं.

ट्रैफिक पुलिस को इंटरसेप्टर वैकिल्स भी उपलब्ध कराया गया.

यह वैकिल्स सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है, जो ऑनलाइन फाइन के

साथ-साथ ओवर स्पीड चलाने वाले वाहन चालकों पर भी नजर रख सकती है.

इससे ओवर स्पीड चलाने वाले वाहन चालकों का काफी दूर से ही स्पीड को मापा जा सकता है और उसका फाइन ऑनलाइन किया जा सकता है.

ऐसे में अब कहा जा सकता है कि स्मार्ट सिटी में चयनित मुजफ्फरपुर शहर में अब सावधानियों के साथ वाहन चलाना होगा. क्योंकि यहां भी अब ट्रैफिक पुलिस हाईटेक हो गई. सभी चौक-चौराहों पर नए ड्रेस कोड के साथ उपलब्ध ट्रैफिक पुलिस नियम तोड़ने वाले पर किसी भी वक्त कार्रवाई कर सकती है.

ट्रैफिक नियमों का लोगों को करना होगा पालन

वही पूरे मामले पर पूछे जाने पर मुजफ्फरपुर के ट्रैफिक थानेदार धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस सभी सुविधाओं से लैस हो गई है. एसएसपी मुजफ्फरपुर के निर्देश के आलोक में सभी जगह पर ड्रेस कोड के साथ कमान संभाली हुई है. लोगों को आदत लगाना होगा की ट्रैफिक नियमों का पालन करें, अन्यथा आने वाले समय में उन सभी लोगों के खिलाफ जो ट्रैफिक का नियम तोड़ते हैं, उन पर कठोर कार्रवाई होगी. गाड़ियां भी जब्त होगी और फाइन भी किया जाएगा. साथ ही साथ कहा कि शहर से गुजरने वाले सभी एनएच पर भी समय-समय पर अभियान चलाया जाएगा. ओवर स्पीड चलाने वाले एवं ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वालों पर भी कार्रवाई होगी.

रिपोर्ट: शक्ति

मांग में सिन्दुर भर कर दसवीं की छात्रा के साथ गैंगरेप

https://22scope.com/latest-news/belgaum-bolero-hit-woman-traffic-police-killed-on-the-spot/

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *