जमीन पर अवैध कब्जा, मिल रही है धमकी, पीड़िता ने लगायी न्याय की गुहार

जमीन पर अवैध कब्जा, मिल रही है धमकी, पीड़िता ने लगायी न्याय की गुहार

झाझा/जमुई : झाझा थाना क्षेत्र हथिया पंचायत स्थित पांजेडीह के रहने वाले दीपक रविदास ने झाझा थाना में आवेदन देकर थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह से न्याय के लिए गुहार लगाया है। बताते चलें कि दीपक रविदास का जमीन हथिया पंचायत के सुंदरीयांड़ में है। उस जमीन पर मुल्की देवी, उसके दामाद और बेटी ने अवैध कब्जा कर रखा है। जबकि दीपक रविदास के पास जमीन के कागजात है, रसीद कटाता है।

दीपक रविदास ने बताया कि हम कोलकाता में रहकर मजदूरी करते हैं। मुल्की देवी से जमीन एवं झोपड़ी खाली कराने के एवज में 30 हजार रुपए भी दिए, बोली थी खाली कर देगें। परंतु हमारे जमीन पर लोभ हो जाने के कारण दबंगों को बुलाकर हमारे साथ मारपीट किया। इससे पहले भी कई बार ऐसा कर चुके हैं। आज थक हार कर थाना का शरण लिया हूं। दीपक ने कहा कि दबंगों के द्वारा मारपीट किए जाने पर हमने रेफरल अस्पताल झाझा में इलाज करवाया। साथ ही आवेदन के साथ-साथ जमीन के कागजात, रसीद और इलाज के कागजात झाझा थाना में आवेदन सोंप दिया है।

यह भी पढ़े : जमुई में अचानक पहुंचे अपर मुख्य सचिव, मध्याह्न भोजन का किया जांच

यह भी देखें :

ब्रह्मदेव प्रसाद यादव की रिपोर्ट

Share with family and friends: