Friday, August 1, 2025

Related Posts

दबंग दे रहे थे जमीन पर कब्जा करने की धमकी, पीड़ित ने पुलिस-प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार

गयाजी : जिले के चंदौती थाना क्षेत्र के लालगंज गांव निवासी सोनू कुमार को उसी गांव के कुछ दबंगों द्वारा लगातार जमीन पर कब्जा करने की धमकी दी जा रही थी। जिसके बाद पीड़ित के द्वारा स्थानीय थाना एवं अंचलाधिकारी के पास आवेदन देकर गुहार लिए लगाई गई। सीओ के आदेश पर स्थानीय थाना की पुलिस ने गांव पहुंचकर जमीन की नापी कराकर पिलर गड़वाया। साथ ही पीड़ित को न्याय दिलाया।

दबंग दे रहे थे जमीन पर कब्जा करने की धमकी, पीड़ित ने पुलिस-प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार

प्रिंस के द्वारा लगातार हमारी जमीन पर कब्जा करने की धमकी दी जा रही थी

इस संबंध में पीड़ित सोनू कुमार ने बताया कि गांव के ही अजीत यादव के पुत्र प्रिंस यादव के द्वारा लगातार हमारी जमीन पर कब्जा करने की धमकी दी जा रही थी। जबकि उनके पास कोई कागजात नहीं था। हमारी जमीन हमारे नाना एवं मां के नाम पर है। बावजूद इसके वे लोग हमारी जमीन पर कब्जा करना चाह रहे थे, जिसके बाद हमने स्थानीय अंचलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई। अंचलाधिकारी के द्वारा कागजात की जांच की गई, जिसके बाद हमें सही पाया गया, जबकि विपक्ष के द्वारा कोई भी कागजात नहीं दिया गया। स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची है और नापी कराकर पिलर गड़वाने का काम किया है। इसके लिए हम पुलिस प्रशासन को धन्यवाद देते हैं।

CO के आदेश पर नापी कराकर पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने का कार्य किया गया है

वहीं मौके पर पहुंचे चंदौती थाना के एसआई राज किशोर पासवान ने बताया कि सीओ के आदेश पर नापी कराकर पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने का कार्य किया गया है। थानाध्यक्ष के द्वारा मौके पर जाने का आदेश दिया गया था। विपक्ष से भी कागजात की मांग की गई, लेकिन कोई कागजात वे लोग प्रस्तुत नहीं कर सके और ना ही मौके पर पहुंचे है। वही पीड़ित पक्ष के द्वारा सभी तरह के दस्तावेज प्रस्तुत किए गए है। इसके बाद अमीन द्वारा नापी कराकर उन्हें न्याय दिलाने का कार्य किया गया है। शांतिपूर्ण माहौल में नापी कराई गई है।

यह भी पढ़े : नगमा गांव एक घर में लगी आग, 2 बच्चे जिंदा जले

आशीष कुमार की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe