गोपालगंज : गोपालगंज में मॉब लीचिंग की एक बड़ी घटना सामने आ रही है। जहां एक दुकानदार को गोलीमार कर भाग रहे दो अपराधियों में एक अपराधी को ग्रामीणों ने पकड़ कर पीटपीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है। पूरा मामला थावे थाना के जगदीशपुर का है। बताया जाता है कि आज सोमवार को 10 बजे जगदीशपुर गाव निवासी मुनिलाल सिंह का 25 वर्षीय पुत्र पवन सिंह जगदीशपुर मोड़ स्थित अपने खाद बीज भंडार के दुकान पर बैठा था। तभी बाइक सवार दो अपराधियों ने पवन सिंह को गोलीमार कर भागने लगे। गोली की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीणों ने भाग रहे दो अपराधियों में से एक अपराधी को पकड़ लिया और पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी।
इधर, गर्दन में लगी गोली से घायल दुकानदार पवन सिंह को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए गोरखपुर रेफर कर दिया है। ग्रामीणों के पिटाई से मृत अपराधी की पहचान थावे थाना के रामचंद्रपुर निवासी उमेश ठाकुर के पुत्र अभिषेक ठाकुर के रूप में हुई है। इस घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची थावे पुलिस ने मृत अपराधी का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। इस मामले में सदर एसडीपीओ प्रांजल कुमार ने बताया कि थावे के जगदीशपुर में एक घटना घटी है। जिसमें पवन सिंह को गोली लगी है और अभिषेक ठाकुर की मृत्यु हुई है। पुलिस घटनास्थल से हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किया है। यह मामला संदेहास्पद है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।
यह भी पढ़े : Baba Siddiqui की हत्या से गोपालगंज स्थित पैतृक गांव में भी मातम
यह भी देखें :
सुशील कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट