विधायक नीरा यादव की सुपुत्री की शादी में शामिल हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सफल दांपत्य जीवन की दी शुभकामनाएं

Chief Minister Hemant Soren attended the wedding of MLA Neera Yadav’s daughter

Koderma-wedding of MLA Neera Yadav’s daughter-मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास,  केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा विधायक नीरा यादव की सुपुत्री डॉ ट्विंकल कृष्णा के विवाह समारोह में सम्मिलित हुए. सभी ने वर-वधु को सफल दांपत्य जीवन की शुभकामना दी.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हैलीकॉप्टर से कोडरमा का बाघीटांड़ मैदान में पहुंचे उसके बाद सड़क मार्ग से विधायक नीरा यादव के निवास स्थान पर पहुंचे. इसके अलावा कई मंत्रियों, पूर्व मंत्रियों भाजपा और अन्य दलों के सांसदों, विधायकों का आने का सिलसिला जारी है. स्थानीय सांसद और केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी भी इस वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कोडरमा पहुंच रही हैं.

रांची,मोरहाबादी निवासी प्रोफेसर रचित कुमार के साथ प्रणय सुत्र में बंध रही है डा. ट्विंकल कृष्णा 

बता दें कि राज्य की पूर्व शिक्षा मंत्री नीरा यादव की बेटी डा. ट्विंकल कृष्णा शादी रांची के मोरहाबादी निवासी नरेश प्रसाद यादव के पुत्र प्रोफेसर रचित कुमार के साथ हो रही है.  वैवाहिक अनुष्ठान एंव कार्यक्रम कोडरमा स्थित विधायक के आवास और कोडरमा के झरीटांड़ स्थित पैतृक गांव में हो रही है. जबकि वरमाला, प्रीति भोज झमरी तिलैया स्थित बैंक्वेट हॉल शिव वाटिका में होना तय है. शादी समारोह में शामिल होने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है.

रिपोर्ट-  मदन 

 

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four + 18 =