पटना : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा आज लोकसभा चुनाव के बीच बिहार दौरे पर पटना आए थे। वह कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में मीडिया को संबोधित किया। पवन खेड़ा ने मीडिया से बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि देश में बदलाव की हवा दिख रही है। शुरुआती दौड़ में यह हवा मुझे नहीं दिख रही थी मगर अब बदलाव की हवा चारों तरफ दिख रही है। गुस्से की भावना नौजवानों के भीतर है मोदी सरकार के प्रति। देश लोगों में गुस्से की भावना है नरेंद्र मोदी के प्रति क्योंकि उन्होंने जनता को धोखा दिया है।
Highlights
बीजेपी लोकतंत्र व संविधान खत्म कर देगी – खेड़ा
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने आगे कहा कि लोगों के मन में चिंता है संविधान और लोकतंत्र को समाप्त कर दिया जाएगा। बीजेपी के सरकार अगर फिर से आ जाएगी तो संविधान और लोकतंत्र पूरी तरह समाप्त हो जाएगा। आत्मनिर्भर भारत का नारा देने वाला यह देश के 80 करोड़ लोग पांच किलो अनाज पर निर्भर हो गए हैं। बीजेपी के चुनावी मुद्दा मांस मछली मुस्लिम जैसे विषयों पर घिरा हुआ है। नरेंद्र मोदी ने देश को निर्भर कर दिया है। पांच किलो अनाज पर 10 किलो अनाज देना अब आवश्यकता हो गई है। प्रधानमंत्री के मुंह से गलत शब्द निकलता है और चुनाव आयोग को कार्रवाई करने में हाथ कांपता है। राहुल गांधी शहजादा नहीं शाहिद ज्यादा हैं। शहजादा अमित शाह का बेटा है, जिसे बला पकड़ना नहीं आता है, मगर बीसीसीआई को कंट्रोल किए हुए हैं।
10 साल से प्रधानमंत्री हैं लेकिन संविधान नहीं पढ़ा है
पवन खेड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि 10 साल से आप प्रधानमंत्री है, मगर संविधान नहीं पढ़ा। संविधान खत्म करने की बात ऊलजुल है। धर्म के नाम पर आरक्षण दिया नहीं जा सकता है, उनको लंबी उम्र हो मेरी यह कामना है। कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का 26 मई को सासाराम में चुनावी सभा होगी। 27 तारीख को पटना में राहुल गांधी का चुनावी कार्यक्रम होगा। असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा का बयान पर पवन खेड़ा ने प्रतिक्रिया दी। पवन खेड़ा को पता चल गया है कि बीजेपी को 300 भी सीटें नहीं आएगी 400 तो दूर की बात है।
यह भी पढ़े : कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में रैली को लेकर राहुल को नहीं मिल रहा है जगह
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
अविनाश सिंह की रिपोर्ट