कटिहार : धर्मांतरण और शोषण का आरोप – कटिहार में एक महिला ने जबरन धर्मांतरण कराने का आरोप लगाया है.
Highlights
साथ ही शारीरिक, मानसिक और आर्थिक शोषण का सनसनी खेज खुलासा किया है.
इसको लेकर पीड़िता ने पिछले कई दिनों से अपने
फरियाद लेकर पुलिस से गुहार लगा रही है, लेकिन अब तक उसको इंसाफ नहीं मिला है.
इस बीच पीड़ित महिला ने सांस्कृतिक संरक्षण परिषद के पास आवेदन देकर मदद की अपील की.
यह मामला आजमनगर थाना क्षेत्र का है. बताया जाता है कि पीड़िता टोला सेवक की काम करती है.
पीड़िता ने बताया कि मेरे पति बाहर काम करते हैं, इसी का फायदा उठाकर मेरे पति के मित्र शाह आलम
ने मुझे अपने झांसे में लाकर आर्थिक और शारीरिक शोषण किया, उसके बाद स्टैंप पेपर पर असली
नाम बदल कर फातिमा नाम रख दिया.
धर्मांतरण और शोषण का आरोप
पीड़िता की माने तो आरोपी मोहम्मद शाह आलम की इस करतूत में सरकारी मदरसे के मौलवी ने भी
भरपूर मदद किया. विरोध करने पर दरिंदे मासूम बच्चे के सामने ही पीटता था. महिला ने आरोप लगाया
कि उसके साथ जबरन धर्मांतरण का भी दबाब डालता था. पीड़िता ने बताया कि वह किसी तरह उन लोगों
के चुंगल से भाग कर अपनी जान बचाई है.
महिला कई बार पुलिस के वरीय अधिकारी तक गुहार लगा चुकी हैं, लेकिन अभी तक किसी ने मदद नहीं की.
इस मामले पर पीड़िता ने सांस्कृतिक संरक्षण परिषद को आवेदन सौंपकर मदद की गुहार लगाई. पीड़िता की
माने तो आरोपी और उसके पूरा परिवार आजमनगर थाना क्षेत्र के शीतलमनी पंचायत में ही रहता हैं.
इस मुद्दे पर डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस इलाके में धर्मांतरण के
कई मामले सामने आये हैं. सरकार ऐसे मामलों को लेकर गंभीर है. जहां तक इस मामले का सवाल है इस
पर निश्चित कार्रवाई की जाएगी. बिहार के सीमांचल इलाकों में बढ़ते लव-जिहाद घटना पर डिप्टी सीएम ने
कहा कि किसी भी तरह से जबरन धर्म परिवर्तन नहीं होने दिया जाएगा. राज्य की सरकार इस मामले पर
जरूर कार्रवाई करेगी. जो भी दोषी होगा उसपर प्रशासन कार्रवाई करेगी.
रिपोर्ट : श्याम
धर्म और नाम छिपाकर युवती को फंसाया प्रेम जाल में, फिर दे दिया धोखा
श्रद्धा हत्याकांड पर लालू-नीतीश की पार्टी कुछ नहीं बोलेगी- गिरिराज