Thursday, July 31, 2025

Related Posts

महिला अपने प्रेमी से करती थी बात, पति ने टोका तो उठाया खौफनाक कदम

पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार

गुमला : डुमरी थाना क्षेत्र के जुरमू पंचायत अंतर्गत दीना सरईटोली ग्राम में एक महिला ने अपने प्रेमी संग मिलकर अपने पति की हत्या कर दी. मामला गुरुवार का बताया जा रहा है. इस संबंध में मृतक की 19 वर्षीय बेटी ने डुमरी पुलिस को फर्द बयान देते हुए कहा कि उसकी मां मुण्डाईन (38) का लगभग दो तीन वर्षों से उसके ही चाचा जट्टू मुंडा (40) के साथ अवैध संबंध था. जिसको लेकर जट्टू मुंडा का इनके घर आना जाना लगा रहता था.

मृतक की बेटी ने बताया कि जब उसके पिता मृतक राखु मुंडा (45) घर के बाहर जाते थे तो जट्टू मुंडा उनके घर पर आकर रहता था. विगत एक डेढ़ महीने से उसका आना-जाना बढ़ गया था. जब इस बात की सूचना उसके पिता को हुई तो दोनों पति-पत्नी के बीच इस बात को लेकर झगड़ा होने लगा और इसी के तहत उसकी हत्या कर दी गई.

इस संबंध में थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि शुक्रवार को दीना सरईटोली में एक व्यक्ति के हत्या की सूचना पर वरीय पदाधिकारी को जानकारी देते हुए उनके निर्देश पर हम घटना स्थल पहुंचे. वहां देखा कि कादोझरिया जंगल में दो संकरे पत्थर के बीच शव को रखकर पत्ते और झाड़ी से ढंक दिया गया है. जिसे मृतक की पुत्री धनमुनी कुमारी की पहचानी पर फर्द बयान दर्ज करते हुए अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया गया है.

दोनों आरोपी गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि मंगलवार को दोनों आरोपी प्रेमी प्रेमिका ने जैरागी बाजार में मिलकर हत्या का षड्यंत्र रचा. उसके बाद गुरुवार को लकड़ी काटने का बहाना कर जंगल में घटना को अंजाम दिया गया. वहीं पुलिस के द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर शनिवार को गुमला जेल भेज दिया गया है.

रिपोर्ट: रणधीर नीधि

होली की खुमारी में पड़ोसन से इश्क, घायल अवस्था में प्रेमी पहुंचा अस्पताल

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe