खगड़िया: खगड़िया में बदमाश ने एक बाइक सवार की गोली मार कर हत्या कर दी। हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। घटना खगड़िया के पसराहा थाना क्षेत्र के मेहंदीपुर की है वहीं मृतक की पहचान मेहंदीपुर निवासी मोहम्मद इरशाद के रूप में की गई।
Highlights
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक एक अन्य युवक के साथ बाइक से कहीं जा रहा था। इरशाद बाइक चला रहा था तभी उसके पीछे बैठे युवक ने ही उसे गोली मार दी। घायल युवक जब वहां से भागने लगा तो आरोपी ने उसे एक और गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक की हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। वहीं घटना की सूचना पर स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया।
मामले की सूचना पर पसराहा थानाध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर लोगों को समझा बुझा कर सड़क जाम खत्म करवाया और आरोपी को जल्दी ही गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। पसराहा थानाध्यक्ष संजय कुमार विश्वास ने कहा कि घटना की पुलिस अभी जांच पड़ताल कर रही है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है, जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- UP Bihar Border पर जांच में जुटे पुलिसकर्मी के बैग से निकला शराब, हक्के बक्के रह गए डीएम
खगड़िया से राजीव कुमार की रिपोर्ट
Bike Bike Bike
Bike