नवादा: नवादा में पुलिस ने हत्या के महज 6 घंटे के अंदर ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने हत्या करने की बात भी स्वीकार कर ली है। मामला नवादा के नारदीगंज थाना क्षेत्र का है जहां जोराबर बीघा के समीप एक युवक का शव बरामद हुआ। शव बरामद होने के बाद पुलिस तत्काल शव का पंचनामा करवाते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह भी पढ़ें – बिहार देश का पहला राज्य जहां…., चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों के साथ…
वहीं युवक के परिजनों के आवेदन के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को घटना के महज 6 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बॉबी देओल ने बताया कि मृतक अक्सर उसकी पत्नी से बात करता था इसी द्वेष की वजह से उसने चाकू गोद कर उसकी हत्या कर दी। फ़िलहाल पुलिस मामले की छानबीन करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- बिहार में बनेगा एक और ग्लास ब्रिज, सीएम ने की थी घोषणा अब मिली औपचारिक मंजूरी
नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट