JJMP के जोनल कमांडर करेंगे आत्मसमर्पण, समाज की मुख्य धारा से जुड़ने का लिया संकल्प

पलामू : पलामू में नक्सलियों के खिलाफ लगातार पुलिस के द्वारा चलाये जा रहे अभियान को आज बड़ी सफलता हाथ लगने वाली है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जेजेएमपी (झारखंड जन मुक्ति परिषद) के जोनल कमांडर भवानी ने पलामू पुलिस के समक्ष इंसास राइफल के साथ आत्मसमर्पण करने का फैसला लिया है.

समाज की मुख्य धारा से जुड़ने का संकल्प लेते हुए जेजेएमपी के जोनल कमांडर भवानी ने अपराध की दुनियां से तौबा करने की वचनबद्धता दोहराई है. कल डीआईजी कार्यालय में एक नई पहल के तहत जेजेएमपी के जोनल कमांडर आत्मसमर्पण करने का फैसला लिया है. हालांकि इस मामले में पुलिस के अधिकारियों द्वारा पुष्टि नहीं की गई है.

मालूम हो कि कुछ दिन पहले रामगढ़ थाना क्षेत्र के कुकड़ों जंगल में जेजेएमपी के जोनल कमांडर भवानी और रामसुंदर के साथ आपस में मतभेद हुई थी. जिसके बाद दोनों तरफ़ से गोली चली थी. इस घटना में जेजेएमपी के एरिया कमांडर राम सुंदर की मौत हो गई थी. मौत होने के बाद वे जेजेएमपी की टीम से लगातर फरार चल रहा था. अब जेजेएमपी के जोनल कमांडर भवानी ने आत्मसमर्पण करने का फैसला लिया है.

शातिर अपराधियों का तैयार हो रहा ब्यौरा

बता दें कि पलामू पुलिस नक्सलियों के साथ-साथ अपराधियों की भी जन्म कुंडली तैयार कर रही है. इस जन्म कुंडली में अपराधियों के पूरे खानदान का ब्यौरा, फोटो और उनका फिंगरप्रिंट शामिल रहेगा. अपराधियों की जन्मकुंडली को लेकर पलामू पुलिस की स्पेशल टीम लगी हुई है. पुलिस 120 से अधिक अपराधियों का जन्म कुंडली और खानदानी ब्यौरा तैयार कर रही है.

रिपोर्ट : संजीत यादव

खूंखार कमांडर सहित 4 नक्सली धराए, सूत्रों के हवाले से ख़बर

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 + eighteen =