Dhanbad- धनबाद जिले के बाघमारा से एक चोरी की बड़ी खबर आ रही है। बीती रात तीन बन्द घरों को चोरों ने निशाना बनाते हुए लाखों के समान पर हाथ साफ कर दिया। घटना बाघमारा थाना अंतर्गत भीमकनाली श्रमिक कॉलोनी की बताई जा रही है, जहां बीती रात एक साथ तीन घरों में चोरी की बड़ी घटना हुई है।

ये भी पढ़ें-धनबाद से हत्यारा धराया, तीन बाकी अब भी……
तीन लाख के गहने और बीस हजार रुपये ले उड़े चोर
घर में कोई नहीं रहने और ताला बंद होने के कारण घटना की जानकारी देर से मिली। मिली जानकारी के अनुसार एक घर के गृहस्वामी भगवान सिंह अपने दूसरे घर में रात में सोने गए थे। जिसका चोरों ने फायदा उठाते हर घर के दरवाजे को क्षतिग्रस्त कर घर में दाखिल हुए और करीब तीन लाख के गहने और बीस हजार रुपये नकद ले उड़े।
पुलिस जुटी जांच में
वहीं अन्य दो घरों के लोग किसी जरुरी काम से दूसरे जगह पर गए हुए थे। उनके वापस आने के बाद ही चोरी किये गए सामानों की पूरी जानकारी मिल पाएगी। घटना की सूचना स्थानीय निवासी सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार ने बाघमारा पुलिस को दी। जिसके बाद प्रशासन द्वारा घटना की तफ्तीश की जा रही है।

ये भी पढ़ें-पोखर में डूबने से युवक की मौत, शव लापता, आगे अब….
वहीं इस घटना के बाद यह आपत्ति भी जताई है कि इन दिनों इलाके में बढ़ी चोरी की घटनाओं को लेकर स्थानीय पुलिस को गंभीरता दिखाते हुए उचित पुलिसिया कार्रवाई करने की जरूरत है। साथ ही श्रमिक कॉलोनियों में रात्रि गश्ती करने से इन घटनाओं में कमी आएगी।




































