पटना : पटना के कदमकुंआ थाना क्षेत्र के कोणार्क रेसिडेंसी के एक फ्लैट में चोरों ने कैश, आभूषण समेत लाखों की चोरी की है। पीड़ित फ्लैट मालिक के मुताबिक, जिस वक्त चोरों ने घटना को अंजाम दिया उस वक्त फ्लैट में कोई नहीं था। फ्लैट मालिक रोहित ऊर्फ गोलू अपने ननिहाल मुजफ्फरपुर गया था। जब रोहित अपने ननिहाल से लौटकर आया तो देखा कि गेट का लॉकर कटा हुआ है और गेट खुला है। जब उसने फ्लैट के अंदर जाकर देखा तो हैरान हो गया। सारे सामान फर्श पर बिखरे हुए थे। गोदरेज के लॉकर टूटे थे, अंदर रखे आभूषण समेत कैश भी गायब था। चोरों की करतूत सीसीटीवी में कैद हो गया है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।
https://22scope.com/criminals-wreak-havoc-in-patna-2-youth-shot-dead/
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट