पूर्व विधायक मलखान के घर लाखों की चोरी

रांचीः अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित अशोक कुंज में रहने वाले पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह के घर का ताला तोड़कर चोरों ने तीन लाख रुपये कीमत के सामान चुरा लिए।

चोर अपने साथ टीवी, बाथरूम का नल और अन्य सामान भी साथ ले गए। इस मामले में लालपुर इलाके में रहने वाले अविनाश गौरव के बयान पर अरगोड़ा थाना में केस दर्ज कराया गया है। केस दर्ज करानेवाले अविनाश गौरव ने पुलिस को बताया कि वह लालपुर थाना क्षेत्र में सुधा अपार्टमेंट में रहते हैं।

वह ईचागढ़ के पूर्व विधायक मलखान सिंह के घर की देखभाल केयर टेकर के रूप में करते हैं। अविनाश का कहना है कि पूर्व विधायक मलखान सिंह उनके मामा लगते हैं।

मलखान सिंह के अरगोड़ा वाले घर में निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य चलने की वजह से घर से कुछ कचरा भी निकल रहा है। अविनाश गौरव ने बताया कि उन्होंने मधुकम में रहने वाले लक्ष्मण साहू को कचरा फेंकने के लिए फोन किया। लक्ष्मण ने रात के वक्त गाड़ी और चालक को पूर्व विधायक के घर भेज दिया।

घर से कचरा निकलवाने के बाद रात साढ़े 11 बजे घर में ताला बंद कर अविनाश अपने घर चला गया। इसके बाद बुधवार की सुबह अविनाश पूर्व विधायक के घर पहुंचा तो उसने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था।

घर में रखे हुए सारे सामान बिखरे पड़े थे। वहां आसपास में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला गया तो पता चला कि रात तीन बजे के लगभग चोरों ने इस चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।