पटना : #TheKashmirFiles : बीजेपी विधायक की मांग, बिहार में टैक्स फ्री हो फिल्म- बिहार में भी
फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को टैक्स फ्री की मांग होने लगी है.
बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल, संजय सरावगी सहित कई नेताओं ने
फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की है.
बिहार विधानसभा के बाहर मीडिया से बात करने के दौरान
बीजेपी विधायक ने यह बात कही. उन्होंने कहा कि
इस फिल्म कश्मीरी पंडितों की दुर्दशा को दिखाया गया है,
जिन्हें कश्मीर में उग्रवाद के कारण सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है.
फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को बिहार में टैक्स फ्री करने की मांग पर राजद ने विरोध जताया है.
उन्होंने कहा कि देश हित में अगर यह फिल्म है तो टैक्स फ्री कीजिए.
नहीं तो सिर्फ कश्मीरी ब्राह्मण के नाम पर टैक्स फ्री मत कीजिये.
कश्मीरी पंडितों के पलायन और नरसंहार के मुद्दे पर बनी फिल्म
कश्मीर से कश्मीरी पंडितों के पलायन और नरसंहार के मुद्दे पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की इस फिल्म की जमकर तारीफ की जा रही है और इसे टैक्स फ्री करने की मांग भी उठ रही है. यही वजह है कि हरियाणा और गुजरात की सरकारों ने द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री करने का फैसला किया. अब मध्य प्रदेश सरकार ने भी इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है. सीएम ऑफिस की तरफ से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई है.
द कश्मीर फाइल्स फिल्म में 1990 में कश्मीरी पंडितों (Kashmir hindu) के पलायन और उससे पहले हुई हिंसा को दिखाया है. फिल्म के निर्माता अभिषेक अग्रवाल, निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री और अभिनेत्री पल्लवी जोशी ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी. अभिषेक अग्रवाल ने इस मुलाकात की तस्वीरें अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर की थीं और बताया कि पीएम मोदी ने भी इस फिल्म की तारीफ की थी.
11 मार्च को सिनेमाघरों में हुई रिलीज
द कश्मीर फाइल्स 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, भाषा सुम्बली, पल्लवी जोश ने अभिनय किया है. यह फिल्म अपनी रिलीज के पहले से ही चर्चा में बनी हुई है.