झारखंड में बसा है एक बिहार, सुलझे राजनेता हैं हेमंत, दबाव में नहीं ले असंवैधानिक निर्णय- सरयू राय

Ranchi– भोजपुरी, मगही, अंगिका मंच के अध्यक्ष कैलाश यादव ने विधायक सरयू राय से मुलाकात कर भाषा विवाद पर भोजपुरी, मगही, अंगिका भाषा भाषियों की समस्यों से अवगत करवाया.

इस अवसर पर सरयू राय ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एक सुलझे हुए राजनेता है, किसी दबाव में असंवैधानिक निर्णय नहीं लेना चाहिए. राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को भी संयमित बयान देना चाहिए जिससे कि किसी की भावनाएं आहत न हो.

कैलाश यादव ने कहा कि भाषा विवाद में सरयू राय से चर्चा हुई और उन्हे बताया गया कि राज्य में भोजपुरी, मगही, मैथिली और अंगिका भाषा बोलने वाले बिहारियों को टारगेट किया जा रहा है. आजसू के नेताओं के द्वारा बिहारियों को घुसपैठिया और आक्रमणकारी  बताया जा रहा है. कैलाश यादव ने कहा कि विधायक सरयू राय ने भोजपुरी भाषा-भाषियों की चिंता को समझते हुए कहा कि सरकार को भाषा विवाद पर तुरंत लगाम लगानी चाहिए. जिससे कि राज्य में आपसी भाईचारा और शांति बरकरार रहे. एकीकृत बिहार के समय से ही राज्य के कई हिस्सों में बिहारी बसे हुए है. राज्य के विकास में बिहारियों का अहम योगदान है. इन बिहारियों पर कोई भी अपना खान-पान, रहन-सहन, भेष-भूषा और बोल-चाल को जबरन थोप नहीं सकता.

रिपोर्ट- मदन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को ईडी ने किया गिरफ्तार

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven + thirteen =