Saturday, September 27, 2025

Related Posts

स्कूल के मैदान पर जबरन मिट्टी काटने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश, कभी भी हो सकती है हत्या

मधेपुरा : मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थानाक्षेत्र अंतर्गत वेलो कला पंचायत के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय खेल

मैदान पर जबरन मिट्टी कटाई करने का मामला प्रकाश में आया है।

जिसके चलते वहां के ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।

कभी भी कई हत्याएं हो सकती है।

बता दें कि धीरेश कुमार और अभिनंदन कुमार जबरन मैदान के दक्षिण भाग से ट्रेक्टर लगाकर मिट्टी कटाई कर रहे थे।

स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों के लाख मना करने के बावजूद उक्त व्यक्ति स्कूल के मैदान

पर मिट्टी कटना बंद नहीं किया।

इस संबंध में विद्यालय के प्रभारी एचएम किशोर कुमार ने इस बावत अंचल और थाना को

आवेदन देकर मिट्टी कटाई पर तत्काल रोक लगाने की मांग किया है।

हालांकि आवेदन प्रक्रिया के बाद मिट्टी कटाई बंद कर दिया गया।

स्कूल के मैदान पर जबरन मिट्टी काटने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश

वहीं मिट्टी कटाई करने वाले का कहना था कि हमारा नीजी जमीन है, जिस पर हम मिट्टी कटाई कर रहे हैं।

इस दौरान वहां के ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय स्थापना काल से हीं खेल मैदान रहा है।

जिस पर छात्र-छात्राएं खेल कूद करते हैं।

इतना हीं नहीं वर्षों से स्थानीय युवा कल्ब के द्वारा प्रखंड व जिला स्तरीय भव्य फुटबॉल टूर्नामेंट

का आयोजन होता आ रहा है। लेकिन यदि उनलोगों का यह निजी जमीन है तो इतने वर्षों से वह कहां थे,

वह अपने जमीन पर कब्जा क्यों नहीं कर रहे थे।

इस संबंध में मुरलीगंज सीओ मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि आवेदन प्राप्त हुआ है।

मामले की जांच की जाएगी।

रमण कुमार की रिपोर्ट

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe