Gym में चोरी मामले में आया नया मोड़, मालिक ने कहा…

Gym

पटना: राजधानी पटना में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। मामले में एक जिम का सामान चोरी होने का एक मामला थाना में दर्ज करवाया गया था जिसके बाद जिम परिसर के मकान मालिक ने जिम संचालक के साथ एक प्रेस वार्ता कर बताया कि कोई चोरी नहीं हुई है और चोरी का मामला झूठा है। मामले में मकान मालिक राहुल कुमार ने बताया कि उन्होंने अपना मकान जिम चलाने के लिए वर्ष 2018 में नौसाद उर्फ़ छोटू को 25 हजार रूपये प्रति महीना पर किराया पर दिया था जिसका एग्रीमेंट भी बनाया था।

एग्रीमेंट के अनुसार छोटू को 8 अगस्त 2024 तक परिसर खाली करना था। इस बीच अमर प्रताप सिंह नामक एक व्यक्ति ने जिम चलाने के लिए परिसर किराया पर मांग की। अमर प्रताप सिंह पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं इसलिए हमने उन्हें किराया पर देने से मना कर दिया। इसके बाद उन्होंने मुझे, मेरे पिता और मेरे भाई को जान से मारने की धमकी दी थी। इस बीच किरायेदार छोटू ने जिम खाली कर दिया और अपना सारा सामान हटा लिया तब अमर प्रताप सिंह ने चोरी का एक मामला दर्ज करवा दिया।

मामले में मेरे किरायेदार ने पुलिस के सामने सारी बातें बताई हैं और पुलिस ने जिम का सारा सामान भी बरामद कर लिया है। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अमर ने गलत ढंग से पुलिस को गुमराह कर चोरी और लूटपाट का झूठा केस दर्ज करवाया। इस दौरान जिम का मालिक छोटू भी मौजूद थे और उन्होंने पुलिस के सामने भी स्वीकार किया कि उन्होंने अपनी मर्जी से जिम खाली किया है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-    विपक्ष धर्म और जाति की, BJP जमात की राजनीति करती है : दिलीप जायसवाल

पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट

Gym Gym

Gym

Share with family and friends: