पटना: उड़ान योजना के तहत दरभंगा एयरपोर्ट शुरू हुए पांच वर्ष से अधिक हो गया लेकिन अब भी यहां यात्रियों के लिए समुचित व्यवस्था नहीं की जा सकी है। दरभंगा एयरपोर्ट शुरू होने के पांच वर्षों बाद भी बदहाल ही है और आने वाले यात्री को सारी सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। मामला रविवार की है जब बारिश के दौरान यात्रियों को भींगना पड़ा। दरअसल हैदराबाद से दरभंगा आने वाली फ्लाइट जब दरभंगा पहुंची तो उस वक्त बारिश हो रही थी।
विमान से यात्रियों को बस के सहारे टर्मिनल तक तो पहुंचा दिया है लेकिन उसके बाद यात्री को भींगते हुए एग्जिट गेट तक आना पड़ा।अपने मम्मी पापा को एयरपोर्ट पर रिसीव करने पहुंची प्रियंका ने कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचने वाले अधिकांश यात्री सुविधाओं से वंचित रहते हैं। दरभंगा एयरपोर्ट का सही से विकास नहीं किया गया है। थोड़ी सी बारिश में यात्रियों को भींगना पड़ रहा है लेकिन अगर तेज बारिश हो तो क्या होगा।
हैदराबाद से दरभंगा पहुंचे एक यात्री ने कहा कि अभी फ्लाइट से दरभंगा आया हूं, और बाहर आते ही भींगना पड़ रहा है। हमलोग भींगते हुए बाहर निकले हैं। बाहर गाड़ी खड़ी है और लाइन भी लंबी है। अभी गाड़ी तक पहुंचने में कितना समय लगेगा कोई ठीक नहीं है। यात्री के लिए शेड होना चाहिए था लेकिन ऐसी कोई व्यवस्था नहीं की गई है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- 5 IAS Officer हुए इधर से उधर, पटना कमिश्नर कुमार रवि बनाये गए…
दरभंगा से वरुण कुमार की रिपोर्ट
Darbhanga Airport Darbhanga Airport
Darbhanga Airport