ऐसा कोई सगा नहीं जिसको नीतीश ने ठगा नहीं- रामकृपाल यादव

PATNA: ऐसा कोई सगा नहीं जिसे नीतीश ने ठगा नहीं. यह कहना है बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री रामकृपाल यादव का. उन्होंने पटना के बेउर में आयोजित एक कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह बात साफ किया कि नीतीश कुमार के साथ बीजेपी का गठबंधन कभी भी नहीं होगा.

उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जो लोग भी उनके साथ आये उन्हें नीतीश कुमार ने ठगा है. चाहे वो जॉर्ज फर्नांडीस हों या, शरद यादव या खुद लालू प्रसाद यादव सभी को नीतीशजी ने ठगा है. रामकृपाल यादव ने कहा कि अब बीजेपी नेतृत्व ने साफ कर दिया है कि जेडीयू के साथ कभी भी गठबंधन नहीं होगा.

ramkripal yadav 22Scope News


नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार पूरी तरह फेल


रामकृपाल यादव ने नीतीश कुमार की सरकार को पूरी तरह फेल बताया है. उन्होंने कहा कि विधि- व्यवस्था राज्य में पूरी तरह चौपट हो गई है. सरकार में कोई काम नहीं हो रहा है. सिर्फ सिरफुटौव्वल हो रहा है. दोनों पार्टी के बीच सामंजस्य नहीं बैठ रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार के पास विकास योजनाओं के लिए पैसे भी नहीं है. जब केंद्र सरकार पैसे देती है तो कोई काम होता है उसमें भी नीतीश कुमार अपना नाम लिखवाते हैं. बिहार में चल रहे भारत सरकार के कई योजनाओं पर बिहार सरकार का ही नाम थोप रहे हैं जबकि भारत सरकार योजना विकास में पैसा देती है लेकिन भारत सरकार का नाम नहीं होता है.


केंद्र के पैसे से हो रहा बिहार में काम, घूम-घूम कर बताएंगे


रामकृपाल यादव ने कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र में भी कई विकास के कार्य में उनहोंने पैसे दिये हैं लेकिन कहीं भी उनका नाम नहीं है, विधायक अपना नाम दे रहे हैं हम गांव गांव जाएंगे और इसका प्रचार करेंगे कि बीजेपी के केंद्रीय सरकार की राशि को बिहार सरकार अपनी राशि बता कर लोगों को दिग्भर्मित कर रही है.


बिहटा के पीतलनगरी परेव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पहुंचने के मामले में भी उन्होंने बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार को 18 वर्षों में परेव की कोई चिंता नहीं हुई जब किधर से हमेशा आना जाना होता है पीतल नगरी के विकास की कोई चिंता नहीं हुई काफी वर्षों के बाद वहां गए हैं और उसमें भी केंद्र की राशि से ही विकास की बात की है.

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img