भूमि विवाद को लेकर 2 पक्षों में जमकर मारपीट, बीच-बचाव में पुलिस पर भी हमला

भूमि विवाद को लेकर 2 पक्षों में जमकर मारपीट, बीच-बचाव में पुलिस पर भी हमला

बेगूसराय : बेगूसराय से इस वक्त बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है जहां भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है। वहीं मारपीट की घटना सुनकर बीच-बचाव करने के लिए पुलिस गई तो पुलिस पर भी लोगों ने हमला कर दिया। इस हमले में कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न बना हुआ है। घटना बखरी थाना क्षेत्र के प्राणपुर गांव की है।

वहीं लोगों का कहना है कि महादलित परिवार इस जमीन पर बसे हुए थे। इस दौरान गांव के कुछ लोगों के द्वारा जबरन घर को घर को हटाया जा रहा था। तभी यह बात विवाद बढ़ता ही चला गया और दोनों पक्ष से मारपीट होने लगा। वही मारपीट का घटना सुनकर बकरी थाने के पुलिस बीच बचाव करने के लिए गए तभी पुलिस टीम पर भी हमला हो गया। हालांकि इस हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गया। वहीं लोगों का कहना है कि एक पक्ष की जमीन पर जबरन महादलित परिवार के लोग बसे हुए थे कोर्ट के द्वारा आज उसका जजमेंट आया था। इसी सिलसिले में वह लोग गए थे तभी महादलित के लोगों के द्वारा जमीन को जबरन जोत रहा था। तभी पुलिस मना करने के लिए गए थे। इस दौरान यह बवाल खड़ा हो गया। वहीं लोगों ने बताया कि कई झोपड़ी में भी आग लगा दिया गया है।

यह भी देखें :

हालांकि इस घटना के सूचना मिलते ही बेगूसराय के एसपी और बखरी डीएसपी घटनास्थल पर पहुंचकर भारी संख्या में पुलिस बल कैंप कर रही है। वहीं लोगों का कहना है कि महादलित परिवार इस जगह बरसों से बसा हुआ है। आज अपना जमीन को ट्रैक्टर से जोत रहा था तभी पुलिस आया और जमकर सभी लोगों को पीटना शुरू कर दिया। हालांकि घटनास्थल स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है। अब तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह से पुलिस टीम पर भी हमला किया जा रहा है और घर धू-धूकर जल रहा है। फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।

यह भी पढ़े : दो लड़कियों ने घर से भागकर दिल्ली में रचाई शादी, कहा- साथ जिएंगे-साथ मरेंगे

अजय सिंह की रिपोर्ट

Share with family and friends: