हाई वोल्टेज तार खंभा गिरने से मचा हड़कंप

सासाराम : रोहतास जिला के कोनार तथा महुली के बधार में हाई वोल्टेज के सात खंभे तार गिरने से हड़प्पा मचा हुआ है। वहीं हाई वोल्टेज के तार व खंभे 11 हज़ार के खंभे और तार पर गिरने से कई गांव के विद्युत आपूर्ति बंद है। हाई वोल्टेज के तार कोनार बड़हरी सड़क पर गिरने से आवागमन भी बाधित है। बधार तथा सड़क पर हाई वोल्टेज के तार गिरने से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। लोग काफी भयभीत हैं। लेकिन घंटों देर से गिरे यह खंभे और तार को सुधि लेने अब तक विद्युत विभाग नहीं पहुंचा है।

लोगों ने बताया कि अचानक कोनार और महुली के बधार में हाई वोल्टेज के खंभे तथा तार गिर पड़े। जिसमें सात पोल के तार भी गिरे पड़े हैं। तार खंभे खेत और सड़क पर गिरने से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। लोग भयभीत हैं।

https://22scope.com/sasarams-private-clinics-busy-in-looting-patients/

दयानन्द तिवारी कि रिपोर्ट

Share with family and friends: