Wednesday, September 3, 2025

Related Posts

बच्चों से चाय मंगाने को लेकर हुई पूर्व व वर्तमान प्रधानाध्यापक में हुई कहासुनी

बेतिया : बेतिया जिले में बुधवार के दिन प्रखंड क्षेत्र के जौकटिया पंचायत स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय बड़ा मलाही टोला में बच्चों से चाय मंगाने के लिए पूर्व प्रधानाध्यापक हीरालाल यादव जब छात्रों को चाय लाने के लिए कहा तो छात्र विद्यालय से निकले। तबतक नव पदस्थापित प्रधानाध्यापक प्रभाकर कुमार राम की नजर बच्चों पर पड़ी तो बच्चों को विद्यालय में जाने को कहा। नव पदस्थापित प्रधानाध्यापक स्वयं चाय लाकर पूर्व प्रधानाध्यापक हीरालाल यादव को दी। तबतक यह मामला तुलपकड़ता गया और पूर्व प्रधानाध्यापक के पुत्र अपने सहयोगियों के साथ विद्यालय के बाउंड्री तड़प कर वर्तमान प्रधानाध्यापक को मारपीट करने के नियत से आ गए। इसी को लेकर अभिभावक एकत्र होकर हंगामा करने लगे।

इसकी सूचना मिलते ही BEO हफिजुर रहमान विद्यालय पहुंच मामले को शांत कराया

आपको बता दें कि इसकी सूचना मिलते ही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हफिजुर रहमान विद्यालय पहुंच मामले को शांत कराया। पूर्व प्रधानाध्यापक व वर्तमान प्रधानाध्यापक से लिखित आवेदन लिया। जांच में दोषी पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई होगी। इस मौके पर उपस्थित अभिभावक में पूर्व प्रधानाध्यापक के विरुद्ध काफी नाराजगी देखी गई। इस मौके पर अभिभावक मुमताज अंसारी, महेंद्र राम, डोमा माझी, दीपू कुमार, मिथुन कुमार, आमिद हुसैन, देवनाथ पटेल, सलार मिया और मुना अंसारी सहित सैकड़ों अभिभावक मौजूद थे।

यह भी पढ़े : कटिहार में चला अनोखा क्लासरूम, बच्चों की पढ़ाई बनी मजेदार सफर

दीपक कुमार की रिपोर्ट

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe