गया/आरा/पूर्णिया/पटना सिटी/मोतिहारी : 70वीं बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) री-एग्जाम को लेकर निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के समर्थन में बिहार के अलग-अलग जिलों से प्रदर्शन की खबर आ रही है। गया के साथ-साथ आरा, पटना सिटी, मोतिहारी और पूर्णिया में पप्पू के समर्थक सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन व नारेबाजी कर रहे हैं। इस दौरान समर्थकों ने सड़क पर आगजनी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया।
Highlights
साथ ही नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान दूर-दूर तक वाहनों की लंबी कतारे लग गई। प्रदर्शन में शामिल पप्पू यादव के समर्थक राजीव कुमार कन्हैया ने कहा कि आज हमलोग सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं। हमारे नेता पप्पू यादव के आह्वान पर राज्यव्यापी प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी क्रम में हमलोग भी प्रदर्शन व सड़क जाम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की गूंगी-बहरी सरकार ने BPSC छात्रों के ऊपर लाठी-डंडा चलाने का कार्य किया है, जिसकी हमलोग कड़ी निंदा करते हैं। गरीबों के ऊपर इस तरह का अत्याचार हमलोग कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। सरकार को दोबारा परीक्षा लेनी ही होगी। अगर हमारी मांग पूरी न हुई तो और भी उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी बिहार सरकार के ऊपर होगी। पप्पू यादव के नेतृत्व में छात्रों के हक की लड़ाई जारी रहेगी।
यह भी देखें :
भोजपुर में भी पप्पू के समर्थक सड़कों पर उतरे
बिहार बंद को लेकर आरा रेलवे स्टेशन से सांसद पप्पू यादव के आह्वान पर बीपीएससी में धांधली को लेकर युवा शक्ति द्वारा प्रदर्शनकारियों ने स्टेशन पर पहुंचकर प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन आरा के विभिन्न सड़कों पर घूम-घूमकर बिहार बंद को लेकर विरोध किया जा रहा है। बीपीएससी छात्रों की मांग को लेकर निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बिहार बंद का ऐलान किया है। 70वीं BPSC पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन के बीच पप्पू यादव ने दावा किया है कि उनके बुलाए बिहार बंद को भीम आर्मी और एआईएमआईएम ने समर्थन किया है।

BPSC छात्रों की मांगों के समर्थन में पूर्णिया बिहार बंद
BPSC छात्रों की मांग के समर्थन में आज फिर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के तरफ से बिहार बंद का आह्वाहन किया गया था। पप्पू के समर्थकों द्वारा सरकार के खिलाफ नरेबाज़ी की गई और बाजार में खुली दुकानों को बंद करवाया गया। हालांकि बिहार बंद का ज्यादा असर देखने को नहीं मिल रहा है।

पूर्णिया में आज बिहार बंद करते हुए पप्पू यादव के समर्थक जमकर नारेबाजी की और फूल देकर लोगों से दुकान और गाड़ी बंद करने की अपील की। सांसद पप्पू यादव के मीडिया प्रभारी राजेश यादव ने कहा कि यह बंद बिहार की सरकार द्वारा बीपीएससी छात्रों के साथ अन्याय के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि पैसा लेकर सभी सीटों को बेच दिया गया है। इसके खिलाफ बिहार बंद रखा गया है और जबतक मामले में सरकार के तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए तबतक विरोध और प्रदर्शन जारी रहेगा।
पप्पू के समर्थक नेशनल हाईवे को जामकर कर रहे हैं प्रदर्शन
पप्पू यादव के समर्थकों के द्वारा आज बिहार बंद के आह्वान पर नेशनल हाईवे-30 नंदलाल छपरा के वहां बाईपास को जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं। बीपीएससी के छात्रों पर लाठीचार्ज और हंगामा के खिलाफ जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं। सड़क को जामकर दिया है, आवागमन ठप कर दिया है। काफी संख्या में लोग यहां पहुंचे हैं। पप्पू के समर्थक व पूर्व फतुहा प्रत्याशी सच्चिदानंद यादव के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता पहुंचकर नंदलाल-छपरा के पास आवागमन को ठप कर दिया है। सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ नारे लगा रहे हैं और हंगामा लोग कर रहे हैं। वहीं उनके साथ नवल यादव और निरंजन कुमार काफी संख्या में लोग यहां प्रदर्शन कर रहे हैं।

पप्पू के समर्थक युवा शक्ति मोर्चा की तरफ से BPSC के समर्थन में प्रदर्शन
बीपीएससी की परीक्षा को फिर से कराए जाने और पुरानी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर पप्पू यादव के समर्थक युवा शक्ति मोर्चा के द्वारा मोतिहारी के बरियारपुर बाईपास में आगजनी कर जमकर नारेबाजी की। यातायात को बाधित किया गया।बिहार बंद के दौरान कार्यकर्ताओं ने सड़क पर ही टायर जलाया और बीपीएससी के अध्यक्ष के बर्खास्त की मांग उठाई।
यह भी पढ़े : BPSC पुनर्परीक्षा : पटना में बिहार बंद का दिखा असर, अशोक राजपथ पर सड़क जाम व आगजनी
आशीष कुमार, नेहा गुप्ता, उमेश चौबे, सोहराब आलम और पूजा मिश्रा की रिपोर्ट