पहले भी हुई थी जहरीली शराब से मौत, तब क्यों बीजेपी थी मौन- तेजस्वी

पटना : जहरीली शराब से मौत- सारण जिले में इसुआपुर और मशरक थाना क्षेत्र में कथित तौर पर

जहरीली शराब पीने से लोगों की हुई मौत पर तीसरे दिन भी बिहार विधानमंडल में खूब हंगामा हुआ.

मौत पर बीजेपी ने नीतीश सरकार से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया

और सदन का बहिष्कार किया. जिसके बाद सदन की कार्यवाही 2 बजे तक लिए स्थगित कर दिया.

बीजेपी पर साधा निशाना

सदन से बाहर निकलने के बाद उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि

नई सरकार बनने के बाद पहली बार सदन की कार्यवाही हुई.

बीजेपी पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि हमें उम्मीद थी की बीजेपी सत्र को चलने देगी,

लेकिन बीजेपी सवाल नहीं पूछती. सिर्फ सदन का बहिष्कार कर रही है.

22Scope News

जहरीली शराब से मौत: अज्ञानी हैं बीजेपी के लोग

उन्होंने सारण जिले में जहरीली शराब से लोगों की हुई मौत की बात स्वीकार करते हुए कहा कि पहले भी बिहार में शराब पीने से लोगों की मौत हुई थी, तब बीजेपी के लोग मौन थे. आज वेल में जाकर हंगामा कर रहें हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग अज्ञानी हैं. ये लोग बिना जाने समझें काम करते हैं. सिर्फ नौटंकी करते हैं.

भाजपा शासित राज्य में हुई है सबसे ज्यादा मौत

तेजस्वी ने कहा कि जहरीली शराब से कई राज्यों में मौत हुई है. इसका जवाब 19 जुलाई को भारत सरकार के गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने जवाब दिया. उन्होंने एनसीआरबी के डेटा का हवाला देते हुए कहा कि बीते 4 साल में सबसे ज्यादा जहां मौत हुई है उनमें भाजपा शासित राज्य शामिल है. मध्यप्रदेश में 1240 लोगों की मौत हुई. और बीजेपी के लोग दो दिन से प्रवचन दे रहें है.

जहरीली शराब से मौत: हमारी सरकार कर रही कार्रवाई

बिहार के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार काम भी कर रही है और कार्रवाई भी कर रही है. बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब वो सरकार में थी तब एक मंत्री के भाई के यहां शराब मिली थी. इनसब पर वे लोग मौन थे. बीजेपी के लोग संरक्षण दे रहें थे. उनपर कार्रवाई हुई, इसीलिए वे लोग बौखलाए हुए हैं. इस मामले पर बीजेपी के लोग जवाब दें.

विजय सिन्हा पर कसा तंज

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में तो शराबबंदी है, लेकिन जहां शराबबंदी नहीं है वहां भी जहरीली शराब से लोगों की मौत हुई है. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा पर हमला बोलते हुए कहा कि ऐसे ऐसे लोगों को नेता प्रतिपक्ष बना दिया जाता है इसके बारे में क्या कहना है.

रिपोर्ट: प्रणव राज

Share with family and friends: