Chas- कुर्मिडीह स्थित गोला मार्केट में अतिक्रमण हटाने पहुंचे चास अंचलाधिकारी और रेलवे के अधिकारियों को स्थानीय लोगों के पूरजोर विरोध का सामना करना पड़ा. धक्कामुक्की से शुरु होकर मामला रोड़ेबाजी तक पहुंच गई.
स्थानीय लोगों और दुकानदारों का कहना है कि उनके द्वारा 1974 से इस जगह पर कारोबार किया जा रहा है, लेकिन आज तक रेलवे की ओर से कोई सुविधा प्रदान नहीं की गई. इस संबंध में कई बार रेलवे को लिखा जा चुका है, लेकिन रेलवे हमारी मांगों की अनदेखी करता रहा, दुकानदारों की परेशानियों का कभी सुध नहीं लिया. रेलवे हमारी समस्यायों का समाधान करें. सिर्फ अतिक्रमण विरोधी टीम बुलाने से इसका समधान नहीं होने वाला.
बात बिगड़ता देख कर चास अंचलाधिकारी ने रेलवे को कैम्प लगा कर दुकानदारों की समस्यायों को समाधान करने का आग्रह किया गया, उसके बाद स्थानीय लोग और दुकानदार शातं हुए. इसके बाद अतिक्रमण हटाने वाली टीम भी वापस लौट गई.
स्थानीय लोगों और दुकानदारों में रेलवे के प्रति काफी रोष देखने को मिल रहा है. दुकानदारों का कहना है कि रेलवे सकारात्मक पहल करते हुए प्लाटधारियों की समस्याओं का समाधान करें, नहीं तो स्थिति विस्फोटक भी सकती है. आज चलाया गया अतिक्रमण विरोधी अभियान में कई मकानों को क्षति पहुंची है, इसको लेकर भी आक्रोश है.
रिपोर्ट-चुमन