Saturday, September 27, 2025

Related Posts

जमीन जोतने के विवाद को लेकर 2 पक्षों में हुई गोलीबारी, एक बालक को लगी गोली

मुंगेर : मुंगेर जिले के सफिया सराय थाना क्षेत्र अंतर्गत बांक टोला फरदा में जमीन जोतने के विवाद को लेकर गोलीबारी की घटना घटित हुई है। जहां गोलाबारी की घटना में एक बांक टोला फरदा निवासी मनोज यादव के 12 वर्षीय बालक अंकित कुमार को गोली लगी है। वहीं इस घटना में चार लोग घायल हैं। सभी घायल का इलाज सदर अस्पताल मुंगेर में जारी है। वहीं गोलीबारी की घटना में गंभीर रूप से घायल हुए बालक को आनन-फानन में परिजन के द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल मुंगेर लाया गया जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

घटना के संबंध में जानकारी देते हुएबांक टोला फरदा निवासी अदालत यादव ने बताया कि गांव के ही जयकिशोर यादव उसके पुत्र विकास कुमार और मनु कुमार सहित अन्य लोगों के द्वारा गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि यह मेरा जमीन है और मामला कोर्ट में है वहीं दूसरे पक्ष के द्वारा आज खेत को जोतने को लेकर विवाद हुआ जिसमें विकास यादव (आर्मी) के द्वारा गोलीबारी की घटना घटित हुई है। वहीं इस घटना में सुनील यादव, मनोज यादव, नीतीश कुमार और ललिता देवी को चोटे आई हैं जहां सभी का इलाज जारी है। वहीं सदर एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि थानाध्यक्ष के द्वारा सूचना मिली है। पुलिस को घटनास्थल पर भेजा गया है गोलीबारी में एक 12 वर्षीय बालक को गोली लगी है। चिकित्सक के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। विधि-व्यवस्था सामान्य है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

यह भी पढ़े : अरुण नामक युवक की हत्या में शामिल एक शूटर गिरफ्तार

यह भी देखें :

कुमार मिथुन की रिपोर्ट

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe