Transformer में अक्सर लगती थी आग तो लोगों ने तांत्रिक बुला करवाया पूजा पाठ

Transformer

समस्तीपुर: समस्तीपुर से एक अजीब मामला सामने आया है जहां ट्रांसफार्मर में अक्सर आग लग जाती थी तो लोगों ने तांत्रिक को बुला कर पूजा पाठ करना शुरू कर दिया। मामला समस्तीपुर के शिवाजीनगर की है जहां एक ट्रांसफार्मर में अक्सर आग लग जाती थी। फिर बिजली मिस्त्री ने लोगों को बताया कि ट्रांसफार्मर पर किसी भूत पिसाच का वास है जिसकी वजह से आग लग जाती है।

फिर क्या था लोग पहुंच गए गांव के मुखिया के पास और फिर तांत्रिक को बुला कर पूजा पाठ करवाई। मामले में गांव के मुखिया ने बताया कि रहटौली पंचायत के दलित टोले में लगा एक ट्रांसफर्मर अक्सर खराब हो जाता था और उसमें आग लग जाती थी। यह समस्या करीब दो महीने से थी। विभागीय अधिकारियों को कई बार इसकी जानकारी दी गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। नल जल भी बंद है, अक्सर ग्रामीण शिकायत करते थे।

इसी बीच बिजली मिस्त्री ने कहा कि ट्रांसफर्मर पर भूत पिशाच का वास है तब लोगों ने तांत्रिक बुला कर पूजा पाठ करवाया। वहीं तांत्रिक ने बताया कि ट्रांसफर्मर पर कोई भूत पिशाच नहीं है, बिजली विभाग के कर्मी बदमाशी कर रहे हैं। वहीं बिजली विभाग के जेई ने बताया कि मुझे ऐसी कोई जानकारी नहीं थी। जल्द ही मामले की जांच करवा कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें- Chhattisgarh को मध्य भारत के व्यापारिक केंद्र के रूप में विकसित किया जा सकता है- विजय शर्मा

Transformer Transformer

Transformer

Share with family and friends: