Bihar Jharkhand News

राजधानी के ये चोर सिर्फ ‘VIP’ के घर ही हाथ साफ करते हैं !

Facebook
Twitter
Pinterest
Telegram
WhatsApp

PATNA : राजधानी पटना में भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी ठाकुर के घर हाथ साफ करने वाले चोर आखिरकार धरे गए. इस बार वीआईपी के घर धावा बोलना उन्हे भारी पड़ गया. बचते-बचाते आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गए. उनकी गिरफ्तारी के साथ ही एक ऐसे चोर गिरोह का भी पर्दाफाश हुआ है जो सिर्फ राजधानी के रसूखदार लोगों को ही निशाना बनाता है. वो ऐसे लोगों के घर घावा बोलता है जहां से खाली हाथ न लौटना पड़े .

डॉ. सी पी ठाकुर के घर चोरी करने वाले गैंग का भंडाफोड़

पुलिस ने मामले में अबतक गिरोह के 4 लोगों के साथ-साथ कबाड़ी की दुकान चलाने वाले एक शख्स को भी गिरफ्तार किया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. सी पी ठाकुर के आवास में कुछ दिनों पहले चोरी की घटना हुई थी जिसकी रिपोर्ट गांधी मैदान थाने में दर्ज कराई गई थी. मामला वीआईपी से जुड़ा था लिहाजा मामला सामने आते ही पुलिस एक्शन में आ गई. सीसीटीवी फूटेज को खंगाला जाने लगा. दूसरे स्रोतों को भी सक्रिए कर दिया गया.

राजधानी: इस बार वीआईपी के घर हाथ मारना पड़ गया भारी

इसी दौरान पुलिस को कुछ सुराग मिले . इसके सहारे पुलिस आगे बढ़ी और पांच लोगों को धर दबोचा. ये सभी छज्जूबाग के रहने वाले हैं. जब पूछताछ शुरू हुई तो राज पर से पर्दा हटा. इनसे मिली जानकारी के आधार पर पुलिस गिरफ्तार आरोपियों को लेकर राजा बाग के एक कबाड़ी दुकान पहुंची और वहां से चोरी का माल भी बरामद कर लिया. पुलिस के मुताबिक बरामद सामान में पाइप और नोजल शामिल हैं. कबाड़ी की दुकान के मालिक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को अभी भी गैंग के कई सदस्यों की तलाश है. इसके लिए जगह-जगह दबिश भी दी जा रही है.

Recent Posts

Follow Us