Anant-Radhika की शादी में बिहार के इन दो लोगों को मिला आमंत्रण

Anant-Radhika

रायपुर: देश के प्रसिद्द उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी राष्ट्रीय सुर्खी बनी हुई है। हर कोई अनंत अंबानी की शादी से जुड़ी पल पल की खबर देखने के लिए बेचैन है। अनंत अंबानी की प्री वेडिंग सेरेमनी की भव्यता देख लोग चौंक उठे थे और तब से ही शादी की भव्यता का कयास लगा रहे हैं। अनंत और राधिका की शादी 12 जुलाई को मुंबई में है। इस बीच शादी में आने वाले अतिथियों की चर्चा भी देश भर में सुर्खी बनी हुई है।

अनंत अंबानी की शादी में देश विदेश के खास लोगों को आमंत्रण भेजा जा रहा है। मुकेश अंबानी के बेटे की शादी का न्योता बिहार के दो लोगों को भी भेजा गया है। ये दोनों सख्श हैं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव। लालू प्रसाद यादव से जुड़े सूत्रों की मानें तो लालू यादव अपने स्वास्थ्य कारणों से शादी में शामिल नहीं होंगे लेकिन तेजस्वी यादव शामिल हो सकते हैं।

वहीं दूसरी तरफ अभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ इस पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। बता दें कि अनंत राधिका की शादी हिंदू रीति रिवाजों से 12 जुलाई को होगा जबकि 14 जुलाई को शादी का रिसेप्शन होगा।

यह भी पढ़ें- Chhattisgarh ACB ने एक महिला पुलिस अधिकारी समेत दो को घूस लेते दबोचा

https://youtube.com/22scope

Anant-Radhika Anant-Radhika Anant-Radhika

Anant-Radhika

Share with family and friends: