Sunday, September 28, 2025

Related Posts

ज्वेलरी दुकान से लाखों की चोरी कर चोर फरार

मुंगेरः शामपुर थाना क्षेत्र का लोहची में एक ज्वेलरी दुकान से महिला दुकानदार को चकमा देकर चोर लाखों रुपये की ज्वेलरी लेकर फरार गया. चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद है. बताया जा रहा है कि स्वर्ण कारोबारी विजय आनंद की  पत्नी दुकान पर बैठी थी,  दोपहर 3 बजे एक चोर दुकान में आकर आभूषण देखने लगा, ज्वेलरी देखने के क्रम में कुछ जेवर अपने पॉकेट में रख लिया. जब दुकानदार ने पूछा कि जेब में क्या रखा है तो चोर ने पर्स रखने की बात की. दिखाने की बात करने पर भाग खड़ा हुआ. पीड़ित दुकानदार के अनुसार चोर सोने की दो चेन, एक ब्रेसलेट और एक मंगलसूत्र जिसका कुल वजन 40 ग्राम के लगभग था लेकर भाग खड़ा हुआ.

Siwan-बस संचालक के घर से 50 लाख की चोरी

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe