नवादा: इन दिनों बिहार में आपराधिक घटनाओं के साथ ही चोरी की घटनाओं में भी काफी वृद्धि देखी जा रही है। नवादा के रजौली में चोरों ने बीती रात एक सेवानिवृत जिला शिक्षा पदाधिकारी के घर में भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार नवादा के रजौली थाना क्षेत्र के गोपालनगर मोहल्ले में चोरो ने सेवानिवृत जिला शिक्षा पदाधिकारी अवधेश प्रसाद के घर में ग्रिल काट कर घुसे चोरों ने चोरी की। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया।
चोरो ने रिटायर्ड DEO के घर से करीब तीस हजार रूपये नकद समेत करीब पांच लाख रूपये के सोना चांदी के जेवर चोरी कर ली। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई। मामले को लेकर पीड़ित ने बताया कि वे प्रतिदिन की तरह सुबह 5 बजे जब टहलने के लिए उठे तो उनका दरवाजा बाहर से बंद था। फिर उन्होंने फोन कर पड़ोसी को दरवाजा खोलने के लिए बुलाया। बाहर निकल जब उन्होंने देखा तो उनके दरवाजे का ग्रिल कटा हुआ था। Retired DEO Retired DEO Retired DEO Retired DEO
यह भी पढ़ें – Bihar में आने वाली है 49 हजार पदों पर वैकेंसी, देख लें विभागवार रिक्तियों की संख्या…
इसके बाद जब उन्होएँ अन्य कमरों में छानबीन की तो कमरे में अलमारी टूटी पड़ी थी और उसमे से सोने के जेवर गायब मिले। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया है। कैमरे में कैद फूटेज में देखा जा रहा है कि 5 की संख्या में पहुंचे चोरों ने ग्रिल काट कर घर में प्रवेश किया और चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद भाग निकले। मामले को लेकर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण पुलिस टीम ने की है। पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- मिथिलांचल को PM देंगे बड़ी सौगात, बिहार के पहले नमो भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा करेंगे रवाना…
नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट