Wednesday, July 9, 2025

Related Posts

सदर अस्पताल में चोरों ने पलक झपकते ही की वाहन चोरी

रोहतास : सासाराम में इन दिनों बेखौफ वाहन चोरों ने पलक झपकते ही वाहन चोरी कर चलते बन रहे हैं। बड़ी बात है कि रोहतास पुलिस का प्रतिदिन वाहन जांच की दावा के बीच जुर्माना वसूली जारी है फिर भी चोरी के वाहनों कि बरामदगी नहीं है। ताजा मामला सदर अस्पताल सासाराम से का है। जहां एएनएम सुनीता देवी ने अपने पति के साथ अस्पताल अभी पहुंचकर अंदर ही गई थी बाहर आते ही बाइक चोरी हो गई।

सदर अस्पताल सासाराम परिसर में पलक झपकते ही इस घटना ने पुलिस कि चौकसी सहीत सड़कों चलाए जा वाहन जांच अभियान पर सवाल खड़ा दिया। वाहन चोर सासाराम में लगातार वाहनों कि चोरी कि घटना को अंजाम देकर आराम से चलते बन रहे हैं लेकिन पुलिस ने वाहन चोरी कि घटना में तत्परता नहीं दिखा रही है। जिससे बेखौफ चोर पुलिस को खुली चुनौती देते हुए वाहन चोरी कि घटना को अंजाम दे रहे हैं। पीड़िता स्वास्थ्य कर्मी सुनीता देवी ने बताया कि अस्पताल में पति के साथ अभी अंदर कि गया था कि बाहर आते ही देखा उसके बाईक चोरी हो गई। पीड़िता ने पुलिस में शिकायत की बात बताते हुए रो पड़ी।

सलाउद्दीन की रिपोर्ट

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope