गया : गया जिले के बुनियादगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ही रात में चोरों ने चोरी बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। चोर रात में एक मार्केट में घुसे वहां सबसे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा के रहे सीएचसी को निशाना बनाया। शटर के साले को तोड़कर वहां घूसे चोरों ने 20 हजार की नगदी समेत लाखों रुपए के तीन अलग-अलग कंपनी के लैपटॉप की चोरी कर ले उड़े हैं। इसके बाद चोरों ने उसी मार्केट में रहे पेंट दुकान को निशाना बनाया और दुकान से दो लाखों रुपए कीमत के दो महंगे मोटर समेत 20-20 लीटर के कई पेट के बाल्टी ले भागे हैं।
इस तरह की घटना की जानकारी जांबाज दुकान खोलने गए तो देखा कि मार्केट के अंदर बैंक ऑफ़ बड़ौदा सीएचसी समेत पेंट दुकान का ताला टूटा है और पेंट दुकान के अंदर रहे एक और दुकान में भी चोरी की घटना की गई है। घटना को लेकर पेंट दुकान के मलिक राजकमल प्रसाद और टिंकू कुमार ने घटना की शिकायत स्थानीय बुनियादगंज थाने की पुलिस को की है। घटना की जानकारी मिलते ही बुनियादगंज पुलिस चोरी गए बैंक ऑफ बड़ोदा सीएससी समेत पेंट दुकान और उसके गोदाम में छानबीन की है।
इधर, मार्केट के मालिक देवेंद्र सिंह ने पुलिस की लापरवाही बताई है उनका कहना है यदि नियमित तौर पर रात्रि गश्ती हो तो ठंड के मौसम में इस तरह की घटनाओं में कमी आ सकती है। बुनियादगंज थाने की पुलिस टीम का कहना है घटना की सूचना आज सुबह 11 बजे मिली जिसके बाद हम लोग वहां गए और मामले की छानबीन किए हैं घटना में शामिल चोरों का पता लगाया जा रहा है उन्हें जल्दी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
आशीष कुमार की रिपोर्ट