बाघमाराः प्रशासन की लगातार कोशिश के बावजूद चोरो का मनोबल कम होने का नाम नहीं ले रहा है।
ताजा मामला बाघमारा के अंगारपथरा ओ.पी अंतर्गत BCCL एरिया 04 में संचालित अंगारपथरा कोलियरी विधुत प्रयोगशाला का है, जहां बीती रात चोरों ने प्रयोगशाला की खिड़की तोड़कर कई कीमती सामानों की चोरी कर ली।
जानकारी के मुताबिक प्रयोगशाला से करीब दो-तीन लाख की संपत्ति की चोरी हुई है। इस घटना की सूचना बीसीसीएल प्रबंधन को दे दिया गया है। कंपनी के इंचार्ज ने बताया कि लैब से बैटरी, ऐसी, इन्वर्टर सहित कई कीमती सामानों की चोरी हुई है।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है। घटनास्थल पर पुलिस कई बिंदुओं पर जांच में जुट गई है। पुलिस वहां अगल-बगल के लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस के जांच के बाद ही मामले का पूरा पता चल पाएगा।