वंदे भारत एक्सप्रेस का आज तीसरा और अंतिम ट्रायल रन किया गया

 

वंदे भारत एक्सप्रेस का आज तीसरा और अंतिम ट्रायल रन किया गया।

यह ट्रेन आज कोडरमा 9.39 पर पहुँची और दो मिनट के स्टॉपेज के बाद कोडरमा स्टेशन से अपने

अगले गन्तव्य स्थान हजारीबाग टाउन के लिए रवाना हो गई। आपको बता दें कि प्लेटफार्म संख्या 6 खाली नहीं होने

के कारण आज यह ट्रेन कोडरमा में हावड़ा दिल्ली डाउन लाइन के प्लेटफार्म संख्या 3 पर रुकी और उसी

प्लेटफार्म से उसे हजारीबाग, बरकाकाना, रांची नई रेल लाइन पर कोडरमा से शिफ्ट किया गया।

बताते चले कि इससे पहले 12 जून को पहला और 18 जून को दूसरा ट्रायल रन वंदे भारत का किया गया था।

वंदे भारत एक्सप्रेस का आज तीसरा और अंतिम ट्रायल रन किया गया
वंदे भारत एक्सप्रेस का आज तीसरा और अंतिम ट्रायल रन किया गया
वंदे भारत एक्सप्रेस का आज तीसरा और अंतिम ट्रायल रन किया गया

आज भी वंदे भारत एक्सप्रेस में कोडरमा से क्रू मेंबर सवार हुए ,जो ट्रेन को राँची लेकर गए ।

गौरतलब है कि 27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल से वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर राँची से

पटना के लिए रवाना करेंगे। इसे लेकर कोडरमा स्टेशन पर भी व्यापक कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है।

पहले दिन 27 जून को इस ट्रेन का उदघाटन परिचालन किया जाएगा। कोडरमा के स्टेशन प्रबंधक रविंद्र कुमार

ने बताया कि 27 जून को उद्घाटन होने के बाद यह ट्रेन नियमित तौर पर सप्ताह में मंगलवार छोड़कर 6 दिन

रांची से पटना तक चलेगी और कोडरमा, हजारीबाग, बरकाकाना समेत कई स्टेशनों पर इसका ठहराव होगा।

उन्होंने इस ट्रेन पर यात्रा करने के लिए पत्रकारों को आमंत्रित किया ।इधर ट्रेन के परिचालन को लेकर लोग उत्साहित हैं ,

लोगों ने बताया कि यह ट्रेन नए भारत की हाई स्पीड ट्रेन हैं और जब यह ट्रेन कोडरमा से खुलेगी तो

तिलैया डैम और हजारीबाग के जंगल की हसीन वादियों का नज़ारा दिखाते हुए यात्रियों को राँची तक पहुँचाएगी ।

कोडरमा से कुमार अमित की रिपोर्ट

27 जून को पटना वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत

Share with family and friends: