Third Phase Voting : 5 लोकसभा क्षेत्रों में सुबह 3 बजे तक 46.69 फीसदी वोटिंग

Third Phase Voting : 5 लोकसभा क्षेत्रों में सुबह 9 बजे तक 10.78 फीसदी वोटिंग

Bihar : Third Phase Voting – लोकसभा चुनाव चल रहा है। बिहार सहित देश में तीसरे चरण में 11 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश की 93 सीटों पर मतदान हो रहा है। तीसरे चरण में कुल 1.85 लाख पोलिंग स्टेशन पर 17.24 करोड़ मतदाता वोट डाल रहे हैं। इसमें 8.85 करोड़ पुरुष और 8.39 करोड़ महिला मतदाता हैं। तीसरे चरण के लिए वोटिंग आज यानी सात मई को सुबह सात बजे से शुरू हो गई है। बता दें कि सुबह नौ बजे तक 10.78 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है जबकि सुबह 11 बजे तक 24.41 फीसदी मतदान हो चुका है। दोपहर एक बजे तक 36.69 फीसदी वोटिंग दर्ज किया गया है। वहीं दोपहर तीन बजे तक का मतदान 46.69 फीसदी वोट पड़े हैं।

22Scope News

आपको बता दें कि बिहार में तीसरे चरण का चुनाव हो रहा है। झंझारपुर, सुपौल, मधेपुरा, खगड़िया और अररिया सीट पर मतदान हो रहा है। 54 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। पहली बार 18 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 1,45,482 है। मैदान में बीजेपी, जदयू और राजद समेत अन्य प्रत्याशी मैदान में किस्मत अजमा रहे हैं। तीसरे चरण में 98 लाख 60 हजार 357 वोटर मतदान करेंगे।

एचआर श्रीनिवास ने कहा- मतदान के लिए लोग घर से निकल रहे हैं बाहर

तीसरे चरण के मतदान पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने कहा कि मतदान केंद्रों पर लंबी कतार देखी जा रहीं है। मतदाता घर से बाहर निकले हैं। शांतिपूर्ण भयमुक्त वातावरण में मतदान हो रहा है। शांतिपूर्ण मतदान पर हम सब खुश है। बिहार में काफी शांतिपूर्ण मतदान हो रहें हैं। देश के अन्य हिस्से से ज्यादा शांतिपूर्ण मतदान हो रहें हैं। बिहार की छवि काफी अच्छी है। कुछ लोग बिहार को बदनाम करते हैं। साल 2019 का आम चुनाव और विधान सभा चुनाव 2020 का मतदान कराया था। काफी शांतिपूर्ण मतदान हुआ था। मतदान प्रतिशत पर एचआर श्रीनिवास ने कहा है कि अच्छा रहेगा। फिलहाल एक डेढ़ घंटा समय हुआ है।

9 बजे तक का मतदान 10.78 फीसदी

1. झंझारपुर 10.41 फीसदी

2. सुपौल 11.41 फीसदी

3. अररिया 10.97 फीसदी

4. मधेपुरा 10.71 फीसदी

5. खगड़िया 10.41 फीसदी

11 बजे तक का मतदान 24.41 फीसदी

1. झंझारपुर 22.39 फीसदी

2. सुपौल 25.98 फीसदी

3. अररिया 25.97 फीसदी

4. मधेपुरा 23.31 फीसदी

5. खगड़िया 24.49 फीसदी

1 बजे तक का मतदान 36.69 फीसदी

1. झंझारपुर 34.94 फीसदी

2. सुपौल 38.58 फीसदी

3. अररिया 37.09 फीसदी

4. मधेपुरा 36.84 फीसदी

5. खगड़िया 36.02 फीसदी

3 बजे तक का मतदान 46.69 फीसदी

1. झंझारपुर 42.94 फीसदी

2. सुपौल 48.36 फीसदी

3. अररिया 48.98 फीसदी

4. मधेपुरा 46.59 फीसदी

5. खगड़िया 46.69 फीसदी

यह भी पढ़े : Third Phase : बिहार में आज 5 सीटों हो रहे हैं चुनाव, वोटिंग शुरू

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

अभिषेक गुप्ता और विवेक रंजन की रिपोर्ट Third Phase Voting Third Phase Voting

Share with family and friends: