पश्चिम चंपारण: बिहार में पुल पुलियों का गिरना बदस्तूर जारी है इसके साथ ही खेत में भी पुल निर्माण का मामला सामने आ चुका है। बिहार में लगातार गिर रहे पुलों की घटना के बाद सीएम नीतीश ने पुराने पुल पुलियों का निरीक्षण कर दुरुस्त करने का निर्देश दिया है। सीएम के निर्देश का अनुपालन अब तक शुरू नहीं हुआ है। पश्चिम चंपारण के नौतन प्रखंड के धूमनगर पंचायत में 5 पंचायतों को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली दोन कनाल पर बना पुल भी ध्वस्त होने की कगार पर है।
Highlights
पुल का दो पाया धंस चुका है, जिसके कारण पुल पर भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है। ग्रामीणों में इस बात को लेकर आक्रोश पनपने लगा है कि 10 वर्षों से अधिक समय से इस पुल का रखरखाव कभी नहीं किया गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन भी किया। लोगो का कहना है कि यह पुल पांच पंचायतों को जिला मुख्यालय से जोड़ती है। अगर यह पुल ध्वस्त हो गया तो लोगों का जीना दूभर हो जायेगा, लेकिन विगत 10 वर्षों से एक भी अधिकारी ने इस पुल की सुधि नहीं ली।
लोगों ने कहा कि 10 पहले भी अधिकारी आये थे, पुल का निरीक्षण किया और भारी वाहनों पर रोक लगा कर चले गए फिर उन्हें यह पुल याद भी नहीं है। आज यह पुल ध्वस्त होने कगार पर है। अगर संबंधित विभाग समय रहते कार्रवाई नहीं करता है तो फिर पांच पंचायतों का संपर्क जिला मुख्यालय से भंग हो जाएगा साथ ही कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- नगर परिषद Bagaha में नगर विक्रय समिति की बैठक आयोजित
पश्चिम चंपारण से दीपक कुमार की रिपोर्ट
Accident Accident Accident
Accident