CM नीतीश के गांव से जन सुराज शुरू करेगी यह अभियान, नवादा में…

नवादा: जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर जब से बिहार की राजनीति में आये हैं तभी से वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगातार हमलावर बने रहते हैं। एक बार फिर प्रशांत किशोर जातिय जनगणना और भूमि सर्वे के मामले को लेकर नीतीश कुमार खिलाफ हमलावर हैं। प्रशांत किशोर ने घोषणा की है कि वे 11 मई को सीएम नीतीश के गांव कल्याण बीघा से जातिय जनगणना और भूमि सर्वे में अनियमितताओं के विरोध में हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत करेंगे। इसके आलोक में जन सुराज की नवादा इकाई ने सोमवार को एक प्रेस वार्ता की। CM CM CM CM CM CM

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए नवादा जिला अभियान समिति के संयोजक सूर्य देव वर्मा ने कहा कि बिहार में जातीय जनगणना के आंकड़े 7 नवंबर 2023 को विधानसभा के पटल पर रखे गए थे। 22 नवंबर 2023 को सरकार ने जातीय जनगणना के आधार पर कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं की थीं, लेकिन सरकार की घोषणाएं कभी जमीन पर लागू नहीं हुईं। जन सुराज पार्टी के जिला प्रवक्ता गुलाम मुफ़्तफा उर्फ़ मेहताब आलम ने कहा कि जातिय जनगणना रिपोर्ट में किए गए वादों और भूमि सर्वे में हुई अनियमितताओं के खिलाफ सरकार से जवाब मांगा जा रहा है।

यह भी पढ़ें – हम लेकर रहेंगे आजादी…, मुंगेर में Waqf के विरोध में जुटे मुस्लिम नेता और…

11 मई से जन सुराज के कार्यकर्ता 40 हजार से अधिक गांवों में जाएंगे और 2 महीनों में इन तीन विषयों पर एक करोड़ से अधिक लोगों का हस्ताक्षर लेकर 11 जुलाई को मुख्यमंत्री और राज्यपाल से मिलकर ज्ञापन देंगे। पार्टी की महिला जिलाध्यक्ष गायत्री देवी नें कहा कि अगर इससे भी बात नहीं बनी तो चुनाव से पहले विधानसभा के अंतिम सत्र का घेराव किया जाएगा। प्रेस वार्ता में युवा अध्यक्ष अकबरपुर मो अफ़रोज़ खान, जिला संगठन सचिव आशुतोष कुमार पासवान, कार्यालय प्रभारी राजेश पासवान और अन्य जन सुराजी नेता शामिल हुए।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-    15 अगस्त से मुजफ्फरपुर में शुरू होगा Airport निर्माण कार्य, डिप्टी सीएम ने कहा…

नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img