दोपहर 1 बजे तक बिहार में कुल इतना प्रतिशत हुआ मतदान

1

पटना: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान सुबह 7 बजे से चल रहा है। पांचवें चरण के मतदान में दोपहर एक बजे तक बिहार के सभी पांच लोकसभा सीटों पर कुल 34.62 प्रतिशत मतदान हुआ है। सभी पांच सीटों में सबसे अधिक मतदान मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र में 37.80 प्रतिशत हुआ है जबकि सबसे कम हाजीपुर में 33.10 प्रतिशत। इसके साथ ही मधुबनी में 33.57 प्रतिशत, सीतामढ़ी में 35.01 प्रतिशत और सारण में 33.67 प्रतिशत मतदान हुआ है।

पांचवें चरण के मतदान को लेकर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सभी लोकसभा सीटों पर राज्य निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन ने लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चला कर लोगों को मतदान करने की अपील की थी। बता दें कि बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर आज कुल 80 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदाता करेंगे। सभी पांच लोकसभा सीटों पर कुल मतदाताओं की संख्या 95 लाख 11 हजार 186 है, जिसमें एक लाख 26 हजार 154 मतदाता फर्स्ट टाइम वोटर हैं।

पांचवें चरण के मतदान के लिए बिहार में कुल 9436 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिसमें 4699 मतदान केंद्रों से लाइव वेबकास्टिंग की जा रही है। हालांकि मतदान के बीच कई मतदान केंद्रों पर मतदाता विभिन्न समस्याओं को लेकर वोट बहिष्कार भी कर रहे हैं।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

Anant Singh Back in Jail : अनंत सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मेरा पानी उतरता देख मेरे किनारे पर घर मत बना लेना…’

1
Share with family and friends: