इस बार ईडी के मुद्दे पर होगा लोकसभा चुनाव

इस बार ईडी के मुद्दे पर होगा लोकसभा चुनाव

रांची: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में नामांकन दाखिल करने की आज आखिरी तारीख है. जैसे जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आता जा रहा है वैसे वैसे राजनीतिक पार्टियां इस विषय पर गंभीरता से विचार कर रही है कि वह जनता के बीच किन मुद्दों को लेकर जाएगी.

राज्य स्तरीय नहीं, राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी गठबंधन इस पर एक मत होता दिख रहा है कि चुनाव का मुख्य मुद्दा इस बार ईडी होने वाला है.

हम केवल झारखंड की राजनीति की बात करें तो बीते 2 सालों में झारखंड की राजनीति को प्रत्यक्ष रुप से ईडी ने प्रभावित किया है. झारखंड की राजनीति से सीधे तौर पर संबंध रखने वाले कई राजनीतिक नेताओं के ऊपर ईडी की जांच चल रही है तो दूसरी तरफ कई प्रशासनिक अधिकारी जिसका संबंध विपक्षी गठबंधन से सीधे तौर पर रहा है उनकी होली इस बार होटवार जेल में मनी है.

विपक्षी गठबंधन इन्हीं मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाने की योजना बना रही है. बीजेपी इस बात से भली भांति परिचित है. और वो विपक्षी गठबंधन की इस रणनीति के खिलाफ बीजेपी भ्रष्टाचार को मुख्य मुद्दा बनाने की योजना बना रही है.

बीजेपी के द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ होने वाली कार्रवाई पर विपक्षी गठबंधन द्वारा अड़चन उत्पन्न करने की कोशिश की जा रही है. इन्हीं मुद्दों के साथ बीजेपी 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता के बीच जाने की योजना बना रही है इसके अलावा कई मुद्दों पर बीजेपी और विपक्षी गठबंधन आमने सामने आ सकते है. सी.ए.ए. जातीय जनगणना के अलावा राज्य की संघीय स्वतंत्रता प्रमुख मुद्दे हो सकते हैं.

Share with family and friends: