Wednesday, July 2, 2025

Latest News

Related Posts

कई VIP इस बार होटवार जेल में मनाएंगे होली…….

रांचीः इस बार राजधानी रांची स्थित होटवार जेल में कई नेता और आईएएस अफसर समेत कई VIP बंद हैं। इस बार कई VIP लोगों की होली होटवार जेल में ही मनाने वाले हैं।

ये भी पढ़ें-बाघमारा में इत्तू सी बात पर होने लगी मारपीट, और आगे……

रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन की होली होटवार जेल में ही मनेगी। आज झारखंड हाईकोर्ट ने छवि रंजन के जमानती याचिका की सुनवाई की तिथि आगे बढ़ा दी है।

आईएएस अफसर पूजा सिंघल की भी होली जेल में मनेगी

एक और आईएएस अफसर पूजा सिंघल के मामले में परिस्थितियां बहुत अलग नहीं है। पूजा सिंघल के जमानती मामले की सुनवाई होली के बाद होगी। होली में पूजा सिंघल होटवार जेल में ही रहेगी।

ये भी पढ़ें-Hazaribagh से BPSC परीक्षा को लेकर नया खुलासा……..

पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की न्यायिक हिरासत होली के बाद तक बढ़ा दी गई है इससे उनकी भी होली होटवार जेल के अंदर ही मनेगी। इस बार होली में कई वीआईपी होटवार जेल में ही रहेंगे।

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...