रांची – इस बार का लोकसभा चुनाव ऐतिहासिक रहा लगभग 64 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने चुनाव के दौरान अपने मतों का प्रयोग किया। हम बात करें महिला मतदाताओं की तो उनकी संख्या लगभग 31 करोड़ रही। उक्त बातें मतगणना के एक दिन पहले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कही।
ये भी पढ़ें-Loksabha Election को लेकर महुआ मांझी का बड़ा दावा, पढ़िए क्या कहा…
उन्होंने चुनाव को लेकर आगे जानकारी देते हुए बताया कि अगर किसी देश में मतदान प्रतिशत की बात करें तो वह 58.58 प्रतिशत रहा। भारतीय चुनाव ने इस बार विश्व रिकॉर्ड कायम की है। इस बार के चुनाव में 85 वर्ष से अधिक मतदाताओं ने सबसे अधिक वोट किया है।
मणिपुर में भी अच्छा मतदान हुआ
इसके अलावा हमने बुजुर्गू से घर-घर जाकर भी उनका मतदान लिया है। हमारी सफलता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पूरे देश में इस वर्ष रिपोलिंग की संख्या 20 से भी भी कम रही है। चुनाव के दौरान कोई चुनावी बड़ी हिंसा भी देखने को नहीं मिली है।
ये भी पढ़ें- Jhariya की युवती ने पीएम मोदी की बनाई खास तस्वीर, फोटो वायरल…
हिंसाग्रस्त मणिपुर में भी भारी मतदान कराने में हम सफल हुए हैं। दूसरी तरफ में भी मतदान प्रतिशत अच्छा रहा है। हम जम्मू कश्मीर में इसी आधार पर जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तैयारी कराने में लग गए हैं।
आयुक्त ने सभी मतदाताओं को बधाई दी
मुख्य चुनाव आयुक्त ने चुनाव में भाग लेने वाले सभी मतदाताओं को बधाई भी दिया है। प्रेस वार्ता के दौरान सबसे महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा है कि इस बार ईवीएम के पहले पोस्टल बैलेट के परिणाम घोषित किये जाएंगे।
ये भी पढ़ें- Pakur – प्रेमी को बांधकर प्रेमिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म, 6-7 लोगों ने…
ज्ञात है कि विपक्षी पार्टियों ने चुनाव आयोग से पोस्टल बैलेट के जरिए परिणाम घोषणा करने की मांग की है।