Highlights
Desk : कश्मीर घाटी में सुरक्षा बलों की आतंकवाद के खिलाफ मुहिम लगातार जारी है। इसी कड़ी में अनंतनाग पुलिस ने एक अहम कदम उठाते हुए पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकवादियों की जानकारी साझा करने वालों को 20 लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है। यह इनाम ऐसे किसी भी व्यक्ति को मिलेगा, जो हमले में संलिप्त आतंकियों के ठिकाने, पहचान या मूवमेंट से जुड़ी विश्वसनीय जानकारी सुरक्षा एजेंसियों को देता है।
ये भी पढ़ें- UP News : अवैध संबंध के शक में पत्नी को गोलियों से भूना, आरोपी गिरफ्तार…
Breaking : आतंकी हमले में अबतक 27 की मौत
यह घोषणा उस हमले के सिलसिले में की गई है, जो कुछ समय पहले पहलगाम क्षेत्र में हुआ था और जिसमें पर्यटकों को निशाना बनाते हुए अंधाधुन फायरिंग की गई। घटना में अबतक 27 लोगों की मौत हुई है वहीं कई लोग गंभीर रुप से घायल हैं। इस हमले के बाद से सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं और पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें- Big Breaking : पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत का सबसे बड़ा कदम, पाकिस्तानियों को देश छोड़ने का आदेश सहित…
अनंतनाग पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि अगर किसी के पास आतंकवादियों के बारे में कोई जानकारी है, तो वह तुरंत पुलिस को सूचित करें। जानकारी देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी और उसे किसी भी प्रकार की असुरक्षा महसूस नहीं करने दी जाएगी।
पुलिस का मानना है कि स्थानीय लोगों की मदद से आतंकवाद के नेटवर्क को तोड़ा जा सकता है और घाटी में स्थायी शांति स्थापित की जा सकती है। इनामी राशि की घोषणा इसी उद्देश्य से की गई है, ताकि आम जनता सहयोग के लिए प्रोत्साहित हो।