पटना : मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए गोल इंस्टीट्यूट द्वारा आज एएन कॉलेज पटना के ऑडिटोरियम में ‘How to Crack NEET’ विषय पर एक महत्वपूर्ण सेमिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं एवं उनके अभिभावक उपस्थित हुए और विशेषज्ञों से मार्गदर्शन प्राप्त किया। सेमिनार के मुख्य वक्ता गोल इंस्टीट्यूट के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक बिपिन सिंह रहे। अपने प्रेरणात्मक संबोधन में उन्होंने कहा कि अगर कोई छात्र पूरी निष्ठा, अनुशासन और समर्पण के साथ Distractions से दूर रहकर पढ़ाई करता है तो मेडिकल प्रवेश परीक्षा पास करना मुश्किल नहीं है।

प्रबंधन, विषयों की सही योजना और प्रतियोगिता की वर्तमान प्रवृत्तियों के बारे में विस्तार से मार्गदर्शन दिया – संजय सिंह
सहायक निदेशक रंजय सिंह ने छात्रों को समय प्रबंधन, विषयों की सही योजना और प्रतियोगिता की वर्तमान प्रवृत्तियों के बारे में विस्तार से मार्गदर्शन दिया। उन्होंने बताया कि सही रणनीति और स्मार्ट अप्रोच से छात्र कठिन से कठिन लक्ष्य भी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। अन्य वक्ताओं में शोध एवं विकास प्रमुख आनंद वत्स, शैक्षणिक प्रमुख गौरव सिंह और NEET 2025 में चयनित गोल के होनहार छात्र आदित्य धनराज भी शामिल थे। इन्होंने छात्रों को प्रतियोगिता में सफल होने के लिए विभिन्न ट्रिक्स और टेक्निक्स, स्वास्थ्यवर्धक जीवनशैली और कार्य संतुलन जैसे पहलुओं पर उपयोगी सुझाव दिए।
टॉप रैंकर्स छात्रों को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया
कार्यक्रम के अंत में गोल टेस्ट सीरीज़ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले टॉप रैंकर्स छात्रों को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिससे अन्य छात्रों को भी प्रेरणा मिली। इस भव्य आयोजन ने एक बार फिर यह सिद्ध किया कि गोल इंस्टीट्यूट न केवल शैक्षणिक गुणवत्ता में अग्रणी है, बल्कि छात्रों को मानसिक, भावनात्मक और रणनीतिक रूप से सशक्त बनाने में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है।

यह भी पढ़े : रांची में GOAL Institute के सम्मान समारोह में नीट टॉपर्स का लगा मेला
Highlights

