कैमूर : जिले के जगजीवन स्टेडियम भभुआ में कौन बनेगा ओपन टेस्ट कैमूर किंग का आयोजन रविवार को किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य भभुआ विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल मौके पर उपस्थित रहे। जिला परिषद सदस्य ने बताया कि भभुआ शहर के अली सर के द्वारा यह ओपन टेस्ट का आयोजन किया गया कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है की कैमूर जिले के कोने-कोने से आए जनरल कंपटीशन की तैयारी करने वाले मैट्रिक प्लस के छात्र-छात्राओं की तैयारी का जायजा लेना जिसमें कैमूर जिलों के दूर दराज के गांव गाँव से बच्चियाँ और सैकड़ो बच्चों ने भाग लिया सभी प्रतिभागियों में से प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार का वितरण होना तय था जिसमें प्रथम पुरस्कार लैपटॉप द्वितीय पुरस्कार मोबाइल फोन तृतीय पुरस्कार शील्ड रखा गया था
आपको बता दें कि फर्स्ट विजेता महाबली कुमार रहे। दूसरे स्थान पर इंदल कुमार रहे। तीसरी विजेता क्रांति कुमारी बनी। इस मौके पर उपस्थित जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लालू पटेल ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से छात्र-छात्राओं की प्रतिभा निखरेगी। इस तरह का कार्यक्रम लगातार पंचायत स्तर पर भी चलाया जाएगा। साथ ही प्रखंड स्तर से लेकर जिला स्तर तक प्रोग्राम कराया जाएगा। जिससे विजेता विजेता बनने के लिए छात्र-छात्राओं में प्रतिस्पर्धा होगी और उनका उनके टैलेंट मे खुलकर उभर आएगा। बहुत ऐसे गरीब छात्र हैं जिनके मां-बाप मजदूरी करके भी अपने बच्चों को पढ़ा रहे हैं। गरीब से गरीब छात्रों को भी प्रतिभा को दिखाने का अवसर मिलेगा। इस तरह कैमूर में शिक्षा की एक अलग जगाने के लिए चला हूं इस तरह के आयोजनों से काफी छात्र-छात्राओं मैं उत्साह है।
आज जगजीवन स्टेडियम में हजारों छात्र-छात्राओं ने इस कार्यक्रम में भाग लेकर अपनी प्रतिभा को दिखाया। फर्स्ट प्राइज महाबली कुमार पिता छोटू बिन ग्राम बहरी को जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने अपने हाथों से दिया। वहीं दूसरा पुरस्कार इंदल कुमार पिता छोटे लाल यादव ग्राम बहरी लेदरी को डीसीएलआर भभुआ ने सम्मानित किया। तीसरे नंबर पर आई क्रांति कुमारी पिता अशोक यादव को रामगढ़ प्रखंड के सिसौड़ा पंचायत के मुखिया प्रदीप सिंह कुशवाहा ने सम्मानित किया।
पुरस्कार वितरण के बाद संबोधन में विकास की उर्फ लालू पटेल ने कहा कि इससे मायूस नहीं होना है। आप लोग निरंतर प्रयास करते रहिए आने वाले समय में इस तरह का आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लीजिए। आप लोगों के उज्जवल भविष्य की शुभकामना देता हूं। सरकार से निकली वैकेंसी मे तैयारी के साथ लग जाना है निश्चित आप सफल होंगे। इस मौके पर कोचिंग के संचालक अली सर, बृजेश कुमार, रशीद अली, दिलीप कुमार और नगर के पूर्व उपसभापति अमजद अली शाहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
विवेक कुमार सिन्हा की रिपोर्ट