पटना : पूरे देश के न्यायालय में ईमेल के माध्यम से बम रखे जाने की धमकी मिली थी। इससे एटीएस की पूरी टीम अलर्ट मोड पर हो गई थी। इस बीच पटना हाईकोर्ट की सघन तलाशी ली गई। जिसके बाद कोतवाली डीएसपी कृष्ण मुरारी ने आधिकारिक बयान दिया है।
बता दें कि एटीएस की पूरी टीम जांच में जुटी थी। पटना जिला पुलिस बल ने जांच में सहयोग दिया।हाईकोर्ट में तैनात सुरक्षा कर्मियों की भी मदद ली गई। बम और डॉग स्क्वाड की टीम ने भी सघन तलाशी में साथ दिया।
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट