पांडेबारा के पास बालू लदे दो ट्रैक्टर के साथ तीन गिरफ्तार ,सभी को भेजा गया जेल

पांडेबारा के पास बालू लदे दो ट्रैक्टर के साथ तीन गिरफ्तार ,सभी को भेजा गया जेल

ट्रैक्टर छुड़ाने आया उप प्रमुख भाग,15 अक्टूबर तक एनजीटी लागू

हजारीबाग:  चौपारण सहित पूरे झारखंड में एनजीटी लगने के बावजूद प्रखंड में लगातार बालू तस्करी की शिकायतें प्रखंड प्रशासन को मिलती रही है इन्हीं शिकायतों पर चौपारण थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह के नेतृत्व में बुधवार को जहां बालू लदा एक ट्रैक्टर के साथ एक चालक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया वहीं गुरुवार को अवैध बालू लगे दो ट्रैक्टर के साथ एक ट्रैक्टर मालिक और दो चालक को गिरफ्तार किया गया है।

इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि गुरुवार को पांडेबारा के पास से बालू लगा दो ट्रैक्टर को जाप किया गया इस दौरान एक ट्रैक्टर मलिक संजय यादव और दो ट्रैक्टर चालक को भी गिरफ्तार किया गया है।

दूसरे ट्रैक्टर का मालिक अपना बाइक छोड़कर भागने में सफल हो गया वह मयूरहड प्रखंड का उप प्रमुख सिकंदर यादव बताकर पुलिस को धौस दिखाने वह धमकाने का कोशिश कर रहा था,पुलिस ने जब उसे पकड़ना चाहा तो वह बाइक छोड़कर तेजी से भाग गया जिसके बाद पुलिस ने उसके बाईक को भी जप्त कर लिया।

थाना प्रभारी दीपक सिंह ने कहा कि 15 अक्टूबर तक एनजीटी लागू है ऐसे में बालू का अवैध तरीके से नदी से उठाव कर भंडारण वह बिक्री पर पूर्ण रूपेण प्रतिबंध है ऐसे में बालू का सप्लाई निबंध डंपिंग यार्ड वाले ही कर सकते हैं । बताया जाता है कि चौपारण में एकमात्र बालू डंप के रूप में संदीप सौरभ सेंड स्टॉक यार्ड संचालित है इसके बाद भी प्रखंड में अधिक कीमत पर बालू की अवैध तस्करी किया जा रहा है इस पर प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रही है परंतु क्षेत्र में नियमों की अनदेखी कर बालू उठाव बदस्तूर तब भी जारी है

Share with family and friends: