रामगढ़: रामगढ़ के न्यू कॉलोनी बागीचा सौदागर मुहल्ला में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मृतका की पहचान निपू के रूप में की गई है, जिसकी शादी 2015 में राजेश राय से हुई थी।निपू के पिता, सुनील राय, ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज के लिए उसे प्रताड़ित कर रहे थे।
सुनील राय के अनुसार, सास नीलम देवी, ससुर रमेश राय, पति राजेश कुमार राय, देवर विकास कुमार राय और गोतनी ज्योति कुमारी द्वारा लगातार 25 लाख रुपए की मांग की जा रही थी।
छह अगस्त को निपू ने अपने पिता को फोन कर सूचित किया था कि ससुराल वाले उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और गेट बंद कर दिया है। इसके बाद फोन स्विच ऑफ हो गया।
जब सुनील राय ने अगले दिन न्यू बागीचा सौदागर मुहल्ला पहुंच कर स्थिति की जांच की, तो पता चला कि उनकी बेटी की हत्या कर दी गई है। पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
मामले की जांच के बाद पुलिस ने विवाहिता के पति राजेश राय, ससुर रमेश राय, सास नीलम देवी, और देवर विकास कुमार राय को गिरफ्तार कर लिया है। इन सभी को जेल भेज दिया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है।